अमेरिका में पांच वर्ष में तकरीबन तीन गुना हुए हेपेटाइटिस सी के मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 मई 2017

अमेरिका में पांच वर्ष में तकरीबन तीन गुना हुए हेपेटाइटिस सी के मामले

hepatitis-c-5 times-increase-in-usa
मियामी, 12 मई, अमेरिका में बीते पांच वषरें में हेपेटाइटिस सी के मामले विशेषकर 20 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं में तकरीबन तीन गुना बढ़ गये हैं। शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी। इस रक्तजनित विषाणु से व्यक्ति इंजेक्शन के जरिये ली जाने दवाओं, गंदी सूई, दूषित खून चढ़ाने या यौन संबंधों के जरिए संक्रमित होता है। इसके गंभीर संक्रमण से लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर हो सकता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन :सीडीसी: ने बताया कि देश में संक्रमित बीमारियों से होने वाली सर्वाधिक मौतों की वजह हेपेटाइटिस सी है। वर्ष 2015 में हेपेटाइटिस सी के कारण लगभग 20,000 लोगों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों ने बताया कि हेरोइन और दर्दनिवारक दवाएं लेने के लिये अधिकतर लोगों द्वारा पहले से इस्तेमाल इजेक्शन को इस्तेमाल करने से ओपिओड रोग तेजी से बढ़ रहा है और इसी के चलते ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सीडीसी की एक नयी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘नये हेपेटाइटिस सी विषाणु का संक्रमण युवाओं में बेहद तेजी से बढ़ रहा है जिससे नये संक्रमित लोगों में अधिकतर 20 से 29 आयुवर्ग के हैं।’’ हेपेटाइटिस सी से संक्रमित लोगों में आम तौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते इसलिये वे इसके संक्रमण से अनजान होते हैं। सीडीसी ने बताया कि संघीय एजेंसी को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2010 में इन मामलों की संख्या 850 थी जो वर्ष 2015 में बढ़कर 2,436 हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: