हरियाणा की बेटी अनीता कुंडू ने फतह किया एवरेस्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2017

हरियाणा की बेटी अनीता कुंडू ने फतह किया एवरेस्ट

hriyana-girl-anita-kundu-on-evrest
हिसार, 21 मई, हरियाणा के हिसार जिले के फरीदपुर गांव की बेटी अनीता कुंडू ने चीन के रास्ते से चढ़ाई करते हुए रविवार सुबह विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करके नया इतिहास रच दिया। अनीता कुंडू ने सुबह 7.15 मिनट पर जैसे ही एवरेस्ट की 29029 फुट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया तो वह ऐसा करने वाली देश की पहली महिला पर्वतारोही बन गई जिसने चीन के रास्ते से एवरेस्ट पर फतह पाई है। इतना ही नहीं नेपाल और चीन दोनों ओर से एवरेस्ट फतह करने वाली वह देश की पहली पर्वतारोही बन गई हैं। अनीता ने नेपाल के रास्ते से 28 अप्रैल 2013 को एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया था। अनीता ने माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तापमान, ऑक्सीजन की भारी कमी और तूफानों की भी परवाह किये बगैर 42 दिन की संघर्ष भरी चढ़ाई के बाद आखिरकार एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली। उन्होंने नौ अप्रैल से चढ़ाई शुरू की थी। वह 26 अप्रैल को 22000 फुट ऊंचाई पर स्थित एडवांस बेस कैंप पर पहुंच गई थी। वहां पहुंचने के बाद उन्हें बड़े तूफान का सामना करना पड़ा और अगले सात दिनों तक उसका संपर्क उसकी प्रायोजक कंपनी से टूटा रहा था। संपर्क टूटने की खबर पाकर परिजन तथा क्षेत्र के लोगों में चिंता की लहर फैल गई थी और उसकी सलामती के लिए दुआ, प्रार्थना और हवन के कार्यक्रम हुए। आठ दिन बाद उसका संपर्क अपनी प्रायोजक कंपनी से हुआ। इसके बाद भी दो दिनों तक वे आगे नहीं बढ़ पाई थी क्योंकि मौसम खराब बना हुआ था। कठिन चढ़ाई को पार करने के बाद उसके कदमों ने और ज्यादा रफ्तार पकड़ ली तथा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती गई। गांववासियों के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग भी बधाई देने के लिए उसके घर पर पहुंचे। इस मौके पर अनीता की मां राजपति देवी ने ग्रामीणों के साथ अपनी खुशियां साझा की।

कोई टिप्पणी नहीं: