झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 मई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

पुलिस ने ग्राम भामल में आयोजित की खाटला चैपाल 

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन द्वारा ग्राम भामल थाना थांदला में खाटला चैपाल का आयोजन किया गया। खाटला चैपाल में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बालक/बालिकाओं, महिलाओं, पुरूषों तथा बेटियों को- ‘‘कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक, पढ़ना एवं पढ़ाना है, जीवन सुखद बनाना है, जीवन सुखद बनाना है’’ का प्रण कराया गया, साथ ही जिले में नाबालिग आयु में घर से भाग जाने/शादी कर लेने के दुष्परिणामों को उदाहरणों सहित समझाया जाकर सभी से अनुरोध किया गया कि 18 वर्ष की आयु के बाद ही शादी करें। प्रण कराया कि ‘‘18 वर्ष की आयु से पहले नहीं करेंगे अपनी बेटी की शादी’’ ‘‘तो पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी’’। उपस्थित ग्रामवासियों को समझाया गया कि शराब के नशे में वाहन चलाने से अधिकांश दुर्घटनाएं एवं मृत्यु हो रही हैं। यदि अपने परिवार के भविष्य की चिंता है तो शराब पीकर वाहन न चलायें, यह जानलेवा है। साथ ही ग्रामवासियों को छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा/मारपीट नहीं करने की समझाइश के साथ खाटला चैपाल समाप्त हुई। अंत में सभी के साथ दाल-भात का भोजन किया गया। चैपाल के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला श्री एन.एस.रावत, थाना प्रभारी थांदला श्री एस.एस.बघेल, चैकी खवासा का स्टाॅफ तथा गांव भामल एवं आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।


सट्टा खेलते तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, 13,255/-रू. जप्त,

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद्र जैन ने बताया कि दिनांक 19.05.2017 को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा पुराना बस स्टैण्ड, रानापुर मे दबिश देकर आरोपी पियूष पिता नन्दु दवे, निवासी सरदारपुर मार्ग रानापुर, संदीप पिता नारायण जैन, निवासी चन्द्र शेखर आजाद मार्ग रानापुर व कमरिया पिता पिदिया बन्डोड, निवासी बोहडली रानापुर को सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 13,255/-रू. जप्त कर गिर. किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम में उनि अंजली श्रीवास्तव, सउनि राजेन्द्र शर्मा, आर. 239 बसु, आर. 524 मनोहर, आर. 81 प्रकाश, आर. 573 संदीप बघेल, आर.चा. अमित परिहार की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद्र जैन ने क्राइम ब्रांच टीम को बधाई दी एवं पूरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
                      
चारधाम यात्रा के जत्था रवाना

jhabua news
झाबुआ। उत्तराखंड  चारधाम  यात्रा  हेतु  श्री  अन्नपूर्णा ट्रेवल्स एजेंसी  खवासा  की यात्री  बस  में  पिटोल एवं कुंदनपुर  से 30 यात्रियों  का  जत्था  रवाना  एक माह की यात्रा के  दौरान मध्यप्रदेश  राजस्थान  उत्तरप्रदेश  हरियाणा  पंजाब  जम्मू  कश्मीर  हिमाचल  प्रदेश उत्तराँचल  एवं  उत्तरप्रदेश के प्रमुख  तीर्थ स्थानों  एवं दर्शनीय  स्थलों पर पहुंचेगी  यात्रियों को बस तक  छोड़ने के लिए  पिटोल कस्बे  से बड़ी  संख्या  में लोग अपने अपने परिजनों पड़ोसियों  साथियो  को यात्रा की शुभकामनाये  देने हेतु इकट्ठा  हुए  

नगर पालिका में हो रहे घोर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

jhabua news
झाबुआ। सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज स्‍थानीय सर्किट हाउस में भाजपा शासित नगर पालिका द्वारा किए जा रहे भ्रष्‍टाचार को लेकर तीखा हमला किया। श्री भूरिया ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा पिछले चुनाव में झाबुआ के विकास एवं सोंदर्यकरण के जो वादे किए गए थे वे धरातल पर कहीं नजर नही आते। नगर पालिका द्वारा पिछले 4 वर्ष कोई काम नही किया गया किंतु चुनाव के कुछ माह पूर्व वार्डों में छोटा-मोटा कार्य कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही करवाए जा रहे कार्य में भी भारी भ्रश्‍टाचार किया जा रहा है। जनता की गाढी कमाई भी ये नेता पचाने में हिचकिचा नहीं रहे। श्री भूरिया ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा‍ कि भाजपा के राजगढ नाका मित्र मंडल ने धर्म के नाम पर लाखों रूपये का चंदा उगवाया है तथा उसका आज तक आय-व्‍यय का ब्‍योरा सार्वजनिक नही किया गया। तथा इस चंदे की रकम का दुरूपयोग अपनी राजनीतिक महत्‍वकांक्षाओ को पूरा करने के लिए किया गया। श्री भूरिया ने नगर पालिका अध्‍यक्ष की बेनामी संपत्ति एवं उनके साथियों की जांच की भी मांग की। उन्‍होने आगे कहा कि नगर की जनता नगर पालिका के कामों से परेशान है। नगर में जनता की सुविधाओं हेतु कोई कार्य नहीं किए। नगर में पार्किग व्यवस्था नहीं है, सब्जी बाजार स्थायी नही है, और ना ही नगर में अवैध कारोबारियों पर कोई नकेल कसी हुई है। बस स्टैंड के पीछे सारे अवैध काम नगर पालिका की नाक के नीचे हो रहें है। इन्‍हें भाजपा नेताओ का संरक्षण प्राप्‍त है, ये नेता इन कामों के बदले बडी रकम उगवाई करने में लगे हुवे है। भूरिया ने आगे कहा कि झाबुआ नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में जितने भी निर्माण कार्य विगत 6 माह में हुए हे उनका स्तर काफी घटिया हे। लोगो की खून पसीने की कमाई जो नगर पालिका में टैक्स के रूप में जमा होती है उन पैसों का जमकर दुरूपयोग हो रहा है। जनता आने वाले चुनाव मं एक-एक पाई का हिसाब मांगेगी। नगर पालिका ने इन साढ़े 4 सालो में करोड़ो के काम नही करोड़ो रु का भ्र्ष्टाचार किया है। जनता जाग चुकी है, एक भी भ्रष्‍टाचारी नही बचेगा। जनता कांग्रेस पार्टी को नगर में उम्मीद भरी निगाह से देख रही है। हम वर्तमान की भ्रष्‍टाचारी नगर पालिका को उखाड फेंक कर नई ईमानदार नगर पालिका बनाकर लोगो का सपना पूरा करेंगे। श्री भूरिया ने कहा कि अभी तो पोल-खोल की यह शुरूआत है अभी पिक्‍चर बाकी है। जनता के समक्ष भाजपा की कारगुजारी एवं भ्रष्‍टाचार का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रसतुत कर कांग्रेस पार्टी भाजपा को पूरी तरह बेनकाब करेगी। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे किए उसे पूर्ण किए है एवं जनता को सुविधाएं मुहईया करवाई है जबकि भाजपा अपने किए हुए वादो को भूल जाती है। और नए चुनाव में नए जुमले के साथ जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। जनता अब भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को समझ चुकी है। अब आने वाले चुनाव में जनता अपनी कमाई का पूरा हिसाब इनसे मांगेगी। एवं भाजपा को सबक सिखाएगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, सांसद प्रतिनिधि एवं नव नियुक्‍त जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल जिला संगठक राजेश भट्ट, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, पार्षद रशीद कुरेशी, अविनाश डोडियार, कांग्रेस नेता नाथुभाई ठेकेदार, गोपाल शर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।


जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देषानुसार व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुशंषा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आज सांसद कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की। श्री यादव एवं  श्री मेहता ने जिला कार्यकारिणी में बनाए गए उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारिणी के सदस्यों एवं जिला प्रवक्ताओं से नियुक्त करने के साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने पद का कार्यभार शीघ्र ग्रहण कर अ.भा.कांग्रेस  के अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राहूल गांधी की भावनानुसार  संगठन को मजबुत एवं गतिशील बनाने में सहयोग प्रदान करेगें।  इसके साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार के झुठे लुभावने वादे , भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी व अक्षमता को उजागर करेगें तथा केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस यूपीए सरकार की उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला एवं ब्लाक स्तर तक आम जनो तक पहूंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने दी।

कैरियर काउंसलर हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में कैरियर काउंसिंलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। नामांकित काउंसलरों को सप्ताह में निर्धारित 2 दिवस काउंसिलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किया जाएगा एवं उद्योग संचानलालय मध्यप्रदेश रोजगार विंध्याचल भवन भोपाल द्वारा निर्धारित मानदेय 750/- दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 7 जून 2017 तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में जमा कर सकते है। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाॅजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन्फार्मेंशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/पीजी डिग्री होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

आतंकवाद विर¨धी दिवस पर शासकीय सेवाको ने ली शपथ
  • कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिलाई शपथ

jhabua news
झाबुआ । प्रतिवर्ष 21 मई क¨ आतंकवाद विर¨धी दिवस मनाया जाता है। इस बार 20 एवं 21 मई क¨ अवकाश ह¨ने के कारण आज शुक्रवार 19 मई क¨ शासकीय कार्यालय¨ं में शपथ ग्रहण की गई। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई। कलेक्टर कार्यालय परिसर में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड संयुक्त कलेक्टर श्री अली सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। जिले में कलेक्टर कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में आंतकवाद से डटकर मुकाबला करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियंो द्वारा सामूहिक शपथ ली गई।

आतंकवाद विर¨धी दिवस शपथ
हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़-विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद अ©र हिंसा का डटकर विर¨ध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वगर्¨ं के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने अ©र मानव जीवन मूल्य¨ं क¨ खतरा पहुँचाने वाली अ©र विघटनकारी शक्तिय¨ं से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।

अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । सहायक आयुक्त कार्यालय कक्ष में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में सहायक आयुक्त कार्यालय एवं शिक्षा विभाग के शासकीय सेवक उपस्थित थे। अल्प विराम कार्यक्रम में श्री असफाक अली संयुक्त कलेक्टर, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त शकुन्तला डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी सहित 35 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

जनप्रतिनिधि सम्मेलन 20 से 25 मई तक

झाबुआ । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वय के लिए जनपद स्तर पर 20 से 25 मई तक जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 20 मई को पेटलावद में प्रातः 11 बजे से, थांदला में 21 मई को प्रातः 11 बजे से, झाबुआ में 22 मई को प्रातः 11 बजे, राणापुर में 23 मई को प्रातः 11 बजे से, रामा में 24 मई को प्रातः 11 बजे से एवं मेघनगर में 25 मई को दोपहर 2 बजे से जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

तालाब गहरीकरण कार्य हुआ प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ । जिले में ग्राम संसद के दौरान लिये गये निर्णय अनुसार तालाब गहरीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है। थांदला ब्लाक के जुलवानिया छोटा, मियाटी, झाबुआ ब्लाक के लोहारिया, बखतपुरा राणापुर ब्लाक के छापर खण्डा, मेघनगर के हत्यादेली, रामा के बोचका, में तालाब गहरीकरण का काम जनभागीदारी से प्रारंभ हो गया है। किसान अपने स्वयं के खर्च से तालाब से मिट्टी निकालकर अपने खेतो में डाल रहे है। तालाब की मिट्टी निकल जाने से तालाब की जलधारण क्षमता बढेगी एवं किसानो को खेत के लिए उपजाऊ मिट्टी भी मिल रही है। जिससे जमीन की उपजाऊ क्षमता में भी वृद्धि होगी।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम 22 एवं 23 मई को

झाबुआ । भारत सरकार के प्लान एप्रुवल बोर्ड द्वारा सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2017-18 का सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान किया गया है। तद्नुसार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत समस्त बच्चों को नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके लिए शासकीय सेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 22 एवं 23 मई को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण अरेरा हिल्स भोपाल में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

रोजगार की पढाई चले आईटीआई

झाबुआ । शासन द्वारा 11 मई से प्रारंभ किये गये रोजगार की पढाई चले आईटीआई अभियान के दौरान स्कूल में पढ रहें एवं 10 वी कक्षा के बाद पढाई छोड चुके विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोडने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईटीआई द्वारा अल्पावधि प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था झाबुआ में जिले के इच्छुक युवाओं को जोडने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शालाओ में स्वीकृत पदो के अनुरूप होगी पदस्थापना

झाबुआ । जिले में शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदो के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने के लिए युक्तियुक्करण की कार्यवाही एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन की जा रही है। प्राथमिक शालाओं के लिए प्राप्त आपत्तियों के निराकरण एवं एजुकेशन पोर्टल पर जिलों द्वारा आपत्तियों को अपलोड करने में हुए विलम्ब के कारण प्राथमिक शालाओं के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की शेष कार्यवाही के लिए समय सारणी जारी की गई है। मान्य की गई आपत्तियों के आधार पर जानकारी को एजुकेशन पोर्टल संकुल प्राचार्य द्वारा 18 मई तक अद्यतन किया गया। इसी प्रकार आपत्तियों के निराकरण उपरांत अतिशेष सूची का एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शन 20 मई को किया जाएगा तथा एजुकेशन पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों द्वारा 22 मई से 25 मई तक विकल्प प्रस्तुत किए जाएंगे। काउसंलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से पदस्थापना सूची आॅनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर 27 मई को प्रदर्शित की जाएग्री तथा अतिशेष शिक्षको द्वारा पदभार ग्रहण करने के लिए 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। युक्तियूक्तकरण प्रक्रिया के अंतर्गत अन्य स्थानों पर पदस्थ किए गये शिक्षक, अध्यापक संवर्ग के व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में नवीन पदस्थ संस्था में पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया से शिक्षकों का वेतन आहरण पूर्व संस्था से युक्तियुक्तकरण के संबंध में आदेश जारी होने के उपरांत आहरित नहीं किया जाएगा। संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी एवं उप कोषालय अधिकारी इन निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करेगे। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से प्रभावित शिक्षक, अध्यापक संवर्ग को प्रथमतः नवपदाकित संस्था में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। युक्तिकरण की निहित प्रकिया के पालन होनेकी स्थिति में निर्धारित प्रावधान के अनुसार पदभार ग्रहण करने के उपरांत शिक्षक, अध्यापक द्वारा अपील प्रस्तुतकी जा सकती है, पदभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में प्रस्तुत की गई अपील पर विचार नहीं किया जाएगा। अपील का निरारकण अपील प्राप्त होने के 15 दिवस में किया जाएगा। अपील मान्य होने की स्थिति में अपीलार्थी को युक्तियुक्त करण की प्रकिया के पूर्व पदस्थ संस्था में पुनः पदांकन का अवसर प्राप्त होगा लेकिन अपील के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थिति में स्थानांतरित शिक्षक या अध्यापक पुनः उसी संस्था में पदस्थ नहीं किया जायेगा। युक्तियुक्तरण प्रभावित शिक्षक, अध्यापक को किसी भी प्रकार का अवकाश नव पदाकिंत संस्था में पद भार ग्रहण करने के पूर्व स्वीकार नहीं किया जायेगा। युक्तियुक्तकरण के बाद पदभार ग्रहण करने पर संकुल प्राचार्य द्वारा अति आवश्यक होने पर ही अवकाश स्वीकार किया जाएगा। युक्तियुक्तकरण आदेश के जारी होने के बाद 3 दिवस में पदभार ग्रहण कर जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर अध्ययतन करना अनिवार्य होगा।

तीन किशोरीयो का हुआ अपहरण
     
झाबुआ । फरि. कलसिंह पिता भीमा डामोर उम्र 50 वर्ष निवासी टिकडी बोडिया ने बताया कि मेरी लड़की प्रेम उम्र 12 साल घर पर अकेली थी जो बिना बताये की चली गयी मुझे शंका है कि आरोपी खुमा पिता रामा कटारा नि. भोयरा, प्रेम को बहला फुसलाकर  भगाकर कर ले गया। प्रकरण थाना राणापुर मे अपराध क्रं. 224/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. बदरी पिता दित्या बारिया उम्र 36 वर्ष निवासी सुल्तानपुरा ने बताया कि मेरी लड़की रामकन्या उम्र 15 साल घर पर अकेली थी जो बिना बताये की चली गयी, जिसे कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर  भगाकर कर ले गया। प्रकरण थाना पेटलावद मे अपराध क्रं. 224/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. मानसिंह पिता तेरसिंह मेडा उम्र 41 वर्ष निवासी नहारपुरा ने बताया कि मेरी लड़की सीमा उम्र 17 साल घर से शोच करने कहकर गयी थी जो जिसे आरोपी जालु पिता माला गरवाल निवासी नहारपुरा बहला फुसलाकर जबरन अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना पेटलावद मे अपराध क्रं. 227/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज प्रताडना़ का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । फरि‍. नेहा पति दिनेशंचद्र भुरिया उम्र 22 वर्ष नि. डी.आर.पी.लाईन झाबुआ ने बताया कि आरोपी दिनेशंचद्र पिता रतनसिंह भुरिया अन्य 03 निवासीगण पिपलीपाडा द्वारा फरि. से 02 लाख रूपये की दहेज की मांग कर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर घर से निकाल दिया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 430/17 498-ए ,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ ।  आरोपी पुनमचंद पिता गार्वधन गामड नि. झकनावदा के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0168/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रवि पिता किशन  नि. सामली के अवैध कब्जे से 2800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0170/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत 
  
झाबुआ । माधु पिता गंभीर सोलंकी उम्र 30 वर्ष नि. चोरमांडली की जहरिली दवाई पीने से दौरान ईलाज मृत्यु होने पर थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 23/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: