झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 मई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 मई

आचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्‍वरजी महाराज सा का झाबुआ में होगा चार्तुमास

झाबुआ । आचार्य ऋषभचंद्र सुरीश्‍वरजी महाराज सा झाबुआ के जैन समाजजनों एवं अन्‍य वरीष्‍ठ नागरिक गणों एवं जिले के जनप्रतिनिधियों के आग्रह का सम्‍मान करते हुए झाबुआ नगर चार्तुमास के लिए विनती स्‍वीकार कर ली है। गुरूदेव की आचार्य पदवी के बाद यह पहला चातुर्मास झाबुआ शहर में होगा। बड़े गौरव की बात है आचार्य द्वारा चतुर्मास की स्‍वीकृति पर शहर के जैन समाजजनों के साथ.साथ विभिन्‍न समाजिक संगठनोंए क्षेत्र के समाज से‍वीयोंए गणमान्‍यों एवं क्षेत्र कें सांसद सहित जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर छा गई है। गुरूदेव के नगर आगमन पर सांसद कांतिलाल भूरियाए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डॉण्विक्रांत भूरियाए पूर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन ;पप्‍पू सेठद्धए जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए समाजसेवी मनोहर भंडारीए प्रकाश जैनए कांग्रेस नेता हेमचंद्र डामोरए हर्ष भट्टए बंटु अग्निहोत्रीए राजेश भट्टए जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्रीए आशीष भूरियाए रिंकु रूनवाल आदि ने हर्ष व्‍यक्‍त किया। 



काॅमन ट्रीटमेन्ट प्लांट के लिए कलेक्टर ने मेघनगर में की सुनवाई

jhabua news
झाबुआ । इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर में लंबे समय से आ रही जल प्रदूषण की समस्या को लेकर मेघनगर वासियों द्वारा निरंतर शिकायत की जा रही थी। पर्यावरण एवं जल प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए मेघनगर इण्डस्ट्रीयल एरिये में अब काॅमन ट्रिटमेन्ट प्लांट लगाया जाएगा। ट्रीटमेन्ट प्लांट लग जाने के बाद मेघनगर में स्थापित इण्डस्ट्रीज से निकलने वाले अपशिष्ट पानी का ट्रिटमेन्ट कर अन्य उपयोग में लिया जा सकेगा। काॅमन ट्रीटमेन्ट प्लांट की स्थापना के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मेघनगर इण्डस्ट्रीयल एरिये में आमजन की सुनवाई की। सुनवाई के समय एकेवीएन एवं अन्य इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि, एसडीएम, मेघनगर महाप्रबंधक उद्योग सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 26 मई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत वट्टा जनपद पंचायत थांदला में 26 मई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

डी.बी.टी योजना का प्रशिक्षण संपन्न, किसान 31 मई  तक सहकारी समितियों से रासायनिक उर्वरक का अग्रिम उठाव करें

झाबुआ। रासायनिक उर्वरक वितरण में डी.बी.टी. योजना हेतु उर्वरक विके्रताओ का प्रषिक्षण 23 मई 2017 को सम्पंन हुआ। किसानों द्वारा अपने  फसल उगाने के साथ-साथ बेहत्तर पैदावार के लिए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया जाता है। रासायनिक उर्वरक वितरण में भी डी.बी.टी. योजना लागु होने जा रही है। जिले में 01 जून से उर्वरकों के विक्रय पर डी.बी.टी. योजना प्रभावषील हो रही है। अब उर्वरकों का विक्रय पी.ओ.एस मषीनों के माध्यम से किया जाना है। डी.बी.टी. योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय पर प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण तीन चरणों में सम्पन्न हुआ। पहले चरण में जिले की सभी  सहकारी समितियों के प्रबंधकों तथा थोक उर्वरक विक्रेता सम्मलित हुए, दूसरे चरण में जिले के फुटकर उर्वरक विक्रेता तथा तीसरे चरण में कृषि तथा अन्य विभागों के मैदानी अमले द्वारा सहभागिता की गई। पी.ओ.एस. मषीनें चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से ही उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध करवाई जावेगी। किसानो को उर्वरक खरीदने के लिए उनका आधार कार्ड होना आवष्यक है। डी.बी.टी. योजना के तहत जिले के थोक उर्वरक विक्रेयताओं से ही फुटकर उर्वरक विक्रेता उर्वरक क्रय कर सकेगें। कृषि विभाग द्वारा किसानों से यह अपील की गई है कि रासायनिक उर्वरक खरीदने हेतु आधार कार्ड  अवष्य बनवायें। सहकारी समितियों से 31 मई तक रासायनिक उर्वरक का अग्रिम उठाव करें। आवष्यकता के अनुरूप ही उर्वरक का क्रय करें।

165 संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन का अध्यापक संवर्ग में संविलियन

झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कुल 165 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-तीन का शासन के नियमानुसार तीन वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने एवं डी.एड उपाधि उत्तीर्ण करने पर सहायक अध्यापक सवंर्ग में संविलियन हेतु अनुमोदन किया गया है। अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायत झाबुआ के 32, जनपद पंचायत रामा के 13, जनपद पंचायत रानापुर के 38, जनपद पंचायत थांदला के 25, जनपद पंचायत मेघनगर के 18, जनद पंचायत पेटलावद के 39 संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन आदेश जारी किये जाने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है।

शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । आज उद्याानिकी विभाग एवं भु-अभिलेख विभाग के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं जयेन्द्र बैरागी ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्याानिकी विभाग श्री विजय सिंह अधीक्षक भू-अभिलेख डाॅ. श्वेता जमरा सहित 15 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।



ग्राम उदय से भारत उदय की समीक्षा बैठक 25 मई को

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक 25 मई को सायं 4.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को बैठक में पावर पाईट प्रेजेन्टेशन के साथ आवेदनो के निराकरण की प्रगति की पूर्ण जानकारी तथा प्रपत्र-4 में प्रविष्टियों की प्रगति की जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।

केन्द्रीय मंत्री श्री फग्नसिंह कुलस्ते एवं अध्यक्ष गृह निर्माण मध्यप्रदेश शासन श्री मोघे 25 मई को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ ।केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं अध्यक्ष गृह निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री कृष्ण मुरारी मोघे 25 मई को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते 25 मई को दोपहर 12 बजे झाबुआ पंहुचकर शासकीय गेस्ट हाउस पर विश्राम करेगे। दोपहर 1.00 बजे से 3.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेगे। अपरान्ह 4.00 बजे मध्यप्रदेश हाउसिंह बोर्ड द्वारा शहीद भगत सिंह नगर रतनपुरा झाबुआ में बनाये गये भवनो के लोकार्पण कार्यक्रम में भागलेगे। तत्पश्चात झाबुआ से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगे। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोघे 25 मई को 11.30 बजे झाबुआ पहंुचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। उसके बाद अपरान्ह 4 बजे मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहीद भगतसिंह नगर रतनपुरा झाबुआ में बनाये गये भवनो के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेगे। रात्रि विश्राम झाबुआ में करेगे। अगले दिन 26 मई को झाबुआ से अलीराजपुर के लिए प्रस्थान करेगे।

पत्रकारो की त्रैमासिंक बैठक संपन्न

झाबुआ । आज 24 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, एसडीओपी श्री परिहार, जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों को समाचार संकलन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई एवं आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन की जानकारी दी गई।

ओवर लोडींग वाहनो का केरियर गेस कटर से काटकर निकाला

jhabua news
झाबुआ । जिले मेें ओवरलोडिंग का मुख्य कारण जीपों व अन्य सवारी वाहनों में अनाधिकृत रूप से कैरियर तथा फुटरेस्ट लगे होना है। ओवरलोडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी आंदोलन प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के लिए विशेष टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति रचना भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी यातायात झाबुआ व यातायात थाने का बल, संबंधित थाना क्षैत्र के एसडीओपी, थाना प्रभारी व थाने के बल को साथ लेकर वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे कैरियर व फुटरेस्ट का हटाने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान प्रारंभ करते हुए पहले दिन दिनांक 19/05/2017 शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा झाबुआ से पारा, पारा से राणापुर व राणापुर से पुनः झाबुआ रूट पर चलते हुए जो भी ओवरलोड सवारी वाहन मिले, जिन पर अनाधिकृत रूप से कैरियर व फुटरेस्ट लगे हुए पाए गए, उनका मौके पर ही चालान बनाया गया व साथ में चल रही गैस कटर मशीन व टीम के द्वारा कैरियर व फुटरेस्ट को निकाला गया। कार्यवाही के दौरान कुल 10 चालान बनाए जाकर 6,000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया और 08 कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। दिनांक 20/05/2017 शनिवार को अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कल्याणपुरा से रायपुरिया, रायपुरिया से पेटलावद मार्ग पर कार्यवाही करते हुए कुल 09 चालान बनाए गए व 4,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया जाकर 05 वाहनों के कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। दिनांक 22/05/2017 सोमवार को टीम द्वारा झाबुआ से पिटोल मार्ग पर कार्यवाही करते हुए कुल 14 चालान बनाए और 10,500/- रूपये समन शुल्क वसूल किया जाकर 04 कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। दिनांक 23/05/2017 मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मेघनगर से काकनवानी, काकनवानी से थांदला मार्ग पर कार्यवाही करते हुए कुल 14 चालान बनाए व 9,000/-रूपये समन शुल्क वसूल किया जाकर 04 वाहनों पर से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। अभियान के दौरान यह भी देखने में आया कि टाटा मैजिक जैसे छोटे वाहन पर भी ओवरलोडिंग के लिए कैरियर लगाए गए हैं, जिन्हे गैस कटर से काटकर हटाया गया है। अभियान के तहत यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक कि अंतिम वाहन से अनाधिकृत कैरियर व फुटरेस्ट नहीं निकाल दिए जाते। जिस सवारी वाहन पर पूर्व में कैरियर व फुटरेस्ट लगाने के कारण चालानी कार्यवाही कर कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए है, यदि उस वाहन स्वामी द्वारा दोबारा अपने वाहन पर अनाधिकृत रूप से कैरियर व फुटरेस्ट लगाया जाता है तो संबंधित के परमिट व लायसेंस निरस्तीकरण करवाकर वाहन जब्ती की कार्यवाही की जावेगी।

बदमाशो ने लूट की वारदात

झाबुआ। फरि. तानसिंह पिता टिटु भुरिया उम्र 30 साल नि. रसौडी ने बताया की मै अपनी मो.सा. क्र.एमपी-45एमजी-6197 से मेघनगर से घर जा रहा था कि कत्था फेक्ट्री तिराहा पर अज्ञात 03-04 बदमाश आये व फरि. के साथ पत्थर व बेल्ट से मारपीट कर एक चांदी का कडा,मो.सा. व इंटेक्स कंपनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल 7224908998,आईडिया 7247420414 सीम लगी छिनकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 179/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गो वंश का परिवहन करते गीरफतार 
  
झाबुआ । फरियादिया कमलेश पिता सुखराम मेडा उम्र 28 साल नि. लालपुरा ने बताया कि आरोपी महिंद्रा पिकप क्र. एमपी-45 जी- 0565 का चालक रामा पारगी नि. रामनगर ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि. की मो.सा. को टक्कर मारकर चोेंट पहुचायी व आरोपी महिन्द्रा पिकप वाहन में क्षमता से अधिक 04 बैल क्रुरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरकर ले जा रहा था मय वाहन व 04 चार बैल जप्त कर गिर. किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 240/17 धारा 279,337 भादवि व 11-घ म.प्र. गो वंश वध प्रति.अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तीन अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी कैलाश पिता पारसिंह डामोर उम्र 23 साल नि. काजलीडूंगरी के अवैध कब्जे से 1800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 181/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीया तुलाबाई पति खेलु उम्र 40 साल नि. बडी ढेबर के अवैध कब्जे से 720/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 163/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी प्रितेश पिता मशुल डामोर नि. मदरानी के अवैध कब्जे से 840/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं0 157/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: