मायावती वोट की राजनीति करती है,दलितों से कोई लेनादेना नही : उमा भारती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 मई 2017

मायावती वोट की राजनीति करती है,दलितों से कोई लेनादेना नही : उमा भारती

mayawati-is-doing-the-politics-of-votes-she-has-nothing-to-do-with-dalits-uma
झांसी,14 मई, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मायावती केवल वोट की राजनीति करती हैं उन्हें दलितों से कोई लेनादेना नहीं है। जैन समाज के यति सम्मेलन में शिरकत करने आज यहां पहुंची सुश्री भारती ने संवाददाताओं से बसपा में मचे घमासान पर कहा कि मायावती दलित राजनीति की सबसे बड़ी शोषक महिला हैं। माया का हर प्रकरण भ्रष्टाचार से जुड़ा रहता है। मायावती ने पैसा बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है। केंद्रीय मंत्री ने बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा मायावती पर लगाए गए आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम, काशीराम समेत अनेक नेताओं ने दलित समाज के उत्थान के लिए अनेक काम किए लेकिन, मायावती दलितों के लिए शोषक की भूमिका ही निभाती रहीं। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने भी दलित नेता हुए उन सभी ने समाज के लिए कोई न कोई योगदान दिया है । कांशीराम ने समाज के लोगों में जागरूकता पैदा कर दलित वोट की ताकत का एहसास कराया है लेकिन मायावती एक ऐसी नेता हैं जिसने शोषक की भूमिका निभाई है |

कोई टिप्पणी नहीं: