मोदी दो दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2017

मोदी दो दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे

modi-arrives-to-red-carpet-welcome-in-sri-lanka
काेलंबाे 11 मई,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आज यहां पहुंचे, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। श्री मोदी ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद टिवट् कर कहा“ मुझे श्रीलंका आकर खुशी है और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शिरकत करूंगा।” श्रीलंका प्रवास के दौरान वह भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और बौद्ध धर्मगुरुओं से भी मिलेंगे। श्रीलंका रवाना होने से पहले श्री मोदी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि दो साल में यह उनकी दूसरी द्विपक्षीय यात्रा है। जो दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनकी इस यात्रा से बौद्ध धर्म की साझा विरासत वाले भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। श्री सिरीसेना के निमंत्रण पर श्रीलंका आए श्री मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के अलावा श्री विक्रमसिंघे और अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगें। वह इस यात्रा के दौरान डिकोया में भारत की 50 करोड़ रुपये की सहायता से निर्मित डेढ़ सौ बिस्तर वाले एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी तमिल मूल के चायबगान कर्मियों से मुलाकात करेंगे। वह कैण्डी भी जायेंगे और वहां दलदा मालीगाव या 'पवित्र दंत अवशेष का मंदिर' के दर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: