मोदी से मुलाकात पर सफाई देते रहे नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

मोदी से मुलाकात पर सफाई देते रहे नीतीश

nitish-meets-modi-on-ganges-problem-delinks-his-meeting-with-pm-missing-sonia-s-lunch
नयी दिल्ली 27 मई, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भोज को लेकर लगायी जा रही राजनीतिक अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि यह प्रधानमंत्री और एक मुख्यमंत्री की बैठक थी, श्री कुमार यहां श्री मोदी की ओर से मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए और उसके बाद उन्होंने श्री मोदी के साथ अलग से बैठक की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ भोज को लेकर मीडिया में राजनीतिक व्याख्या की जा रही है जबकि श्री मोदी ने मारीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में दिये गए इस भोज के लिए उन्हें दो दिन पहले आमंत्रित किया था जिसे स्वीकार कर वह इसमें शामिल हुए । वैसे भी बिहार का मारीशस के साथ विशेष नाता और भावनात्मक संबंध है । उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का महागठबंधन है और वह काम कर रहा है और आगे भी करेगा । विधानसभा चुनाव में महागबंधन को जनादेश मिला था । राजद के साथ मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसके नेताओं से रोज मुलाकात हो रही है ऐसे में मतभेद कैसे हो सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: