केंद्र से राशि मिलने के बावजूद बिहार में शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 मई 2017

केंद्र से राशि मिलने के बावजूद बिहार में शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन : भाजपा

nitish-not-paying-teachers-salary-bjp
पटना 23 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार की नीतीश सरकार पर आज आरोप लगाया कि केंद्र से पर्याप्त राशि मिलने के बावजूद राज्य सरकार की लापरवाही के कारण करीब चार लाख शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि बिहार सरकार की लापरवाही के कारण राज्य के लगभग चार लाख शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जबकि इसके लिये केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत 800 करोड़ रुपये बिहार को दिये हैं। श्री यादव ने कहा कि राशि का आवंटन होने के बावजूद कई विश्वविद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकेत्तरकर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है। राज्य के कसबाई क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों के लिये केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिये 10,500 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है और इस मद में 800 करोड़ रुपये बिहार को दे भी दिया लेकिन सरकार की लचर कार्यपद्धति और विभाग की उदासीनता के कारण चार लाख शिक्षक पांच माह से वेतन से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कई जिलों में तो शिक्षकों को पिछले वर्ष नवम्बर से ही वेतन नहीं मिला है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के बारे में बातें तो बड़ी-बड़ी करती है लेकिन शिक्षकों के परिजनों की माली हालत से पूरी तरह विमुख है। वेतन के अभाव में नियोजित शिक्षकों को अब दुकानदारों ने भी उधार में राशन देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बच्चों के नाम स्कूलों से कटने की स्थिति में है तो बुजुर्गों को समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: