ई रिक्शा चालक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से एक लाख की राशि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 मई 2017

ई रिक्शा चालक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से एक लाख की राशि

pm-narendra-modi-announces-ex-gratia-relief-of-rs-1-lakh-for-family-of-e-rickshaw-driver
नयी दिल्ली, 29 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत के लिए जान गंवाने वाले ई-रिक्शा चालक रविन्द्र कुमार के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। श्री मोदी ने ई-रिक्शा चालक रविन्द्र कुमार की हत्या पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से एक लाख रुपये की सहयता राशि मंजूर की है। प्रधानमंत्री चार देशों की विदेश यात्रा पर हैं। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ आज श्री कुमार के घर गये और परिवार को 50 हजार रुपये की मदद दी। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि दोषियों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रिक्शा चालक ने साफ सफाई काे ध्यान में रखते हुए ही खुले में शौच करने से युवकों को रोका था। वह एक तरह से स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित कर रहा था। श्री नायडू ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की है और उनसे दोषियों के खिलाफ ‘‘हरसंभव कठोर कदम’’ उठाने को कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कुमार केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक रिक्शा चालक के परिजन को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की। रविन्द्र को कल गुरू तेग बहादुर मेट्रो स्टेशन के पास कुछ युवकों ने इसलिये पीट-पीट कर मार डाला कि उसने दो युवकों को सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करने से मना किया था। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ई-रिक्शा चालक रविन्द्र कुमार की हत्या पर आज शोक जताया। उत्तरी दिल्ली के जिलाधिकारी अमित सतिजा ने व्यक्तिगत रूप से उपराज्यपाल का शोक संदेश दिया तथा रिक्शा चालक की पत्नी को पांच लाख रुपये की सहायता दी। श्री बैजल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को इस मामले में कार्रवाई तेज करने तथा दोषियों को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: