आयोग के सामने ईवीएम में छेड़छाड़ का मामला मजबूती से रखेंगे - राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मई 2017

आयोग के सामने ईवीएम में छेड़छाड़ का मामला मजबूती से रखेंगे - राय

rai-to-put-the-issue-of-tampering-of-evm-in-frot-of-commission
नयी दिल्ली 10 मई, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में छेड़छाड़ का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि चुनाव आयोग की 12 मई को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में पार्टी अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखेगी । आप के दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक सौरभ भारद्वाज ने डैमो कर यह दिखाया था कि किस तरह ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है। चुनाव आयोग ने ईवीएम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ को खारिज करते हुए सभी राजनीतिक दलों को 12 मई को आमंत्रित किया है। श्री राय ने कहा कि पार्टी 11 मई से लोकतंत्र बचाओ अभियान शुरू करेगी । कल चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे । श्री राय ने कहा कि पार्टी चाहती है कि वीवीपैट के जरिये मतदान कराया जाये और चुनाव के बाद वीवीपैट और ईवीएम के 25 प्रतिशत वोट की अचानक गिनती हो । उच्चतम न्यायालय भी मतदान में वीवीपैट पर इस्तेमाल करने के लिये कह चुका है। श्री राय ने कहा कि चुनाव आयोग ने विधानसभा में जिस मशीन के जरिये डैमो किया गया था उसे नकली बताया गया है, हमारा अनुरोध है कि आयोग अपनी ईवीएम मशीन दे दे हम उसे भी हैक करके दिखा देंगे। पंजाब विधानसभा और दिल्ली नगर निगमों के चुनाव हारने के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ के सवाल पर श्री राय ने कहा कि इन चुनावों में पार्टी के हारने का प्रश्न नहीं है बल्कि मुद्दा यह है कि अन्य राज्यों में सत्ताधारी दल मशीन को हैक कर सकते है। इस तरह तो कोई विदेशी ताकत भी अपने मन मुताबिक सरकार बना सकती है। पार्टी ने देश के सामने पूरी हकीकत रखी है। पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि विश्व में केवल हमारे देश और दक्षिणी अफ्रीका में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। कई अन्य देशों ने तो ईवीएम पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकतंत्र में सबको मतदान का अधिकार है और हम चाहते है कि संविधान का दुरूपयोग रोका जाये । पार्टी के नेताओं की विदेश यात्रा पर खड़े किये जा रहे सवाल का जवाब देते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सभी लोग विदेश यात्रा पर जाते है लेकिन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के शब्द है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का यह बयान कि आप नेताओं ने विदेश में जाकर देशद्रोह किया है । यह आरोप लगाना कतई उचित नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसी भी तरह की जांच कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि आप देश भक्तों की पार्टी है। ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन पर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के कथित रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रूपये देने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि श्री जैन जांच में पूरा सहयोग करेंगे । पार्टी को दो करोड़ रूपये के चंदे के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि आयकर विभाग और अन्य एजेन्सियों ने भी समय-समय पर जांच करायी है और गृह मंत्रालय ने स्वयं हलफनामा देकर कहा कि चंदे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: