सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

समाधान योजना अब 31 मई तक

sehore news
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा समाधान योजना की अवधि में विस्तार किया गया है। योजना अब 31 मई तक लागू रहेगी। योजना का लाभ कम्पनी कार्यक्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवन.यापन करने वाले और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी- झोपडी बस्तियों में निवासरत निम्न.दाब घरेलू उपभोक्ता उठा सकेंगे। योजना का उद्देश्य राज्य शासन की मंशानुसार बिजली कनेक्शन से विच्छेदित आर्थिक स्थिति से कमजोर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को बिजली की रोशनी उपलब्ध करवाना है। बिजली उपभोक्ता अब 31 मई तक आवेदन कर सकेंगे। योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं को दो श्रेणी में बाँटा गया है। प्रथम श्रेणी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी- झोपडी बस्तियों में निवास करने वाले निम्न.दाब घरेलू उपभोक्ता एवं द्वितीय श्रेणी में अन्य घरेलू उपभोक्ता। योजना में ऐसे उपभोक्ता भी शामिल हो सकते हैं जिन पर सामान्य बिजली बिल की राशि बकाया है एवं जिन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी के विरुद्ध बकाया राशि के लिये न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किया है और उनके प्रकरण लम्बित हैं। ऐसे उपभोक्ता न्यायालय से अपने प्रकरण वापस लेकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिन पर विद्युत अधिनियम की धारा 126,135 एवं 138 के तहत प्रकरण दर्ज हो, वे भी निर्धारित प्रक्रिया और शर्तों का पालन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे समीप के बिजली वितरण केन्द्र में योजना की अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं: