सीबीआई ने शहाबुद्दीन को हिरासत में लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 मई 2017

सीबीआई ने शहाबुद्दीन को हिरासत में लिया

shahbuddin-in-cbi-custody
नयी दिल्ली, 29 मई, सीबीआई ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोपी राजद नेता शहाबुद्दीन को आज हिरासत में ले लिया। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि शहाबुद्दीन को इस मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के मुख्यालय लाया गया। शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद था। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने यहां कहा, ‘‘जांच के दौरान कुछ मौखिक, दस्तावेजी और परिस्थितिजन्य सबूत सामने आए। इन्हें ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर :बिहार: स्थित सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश ने सिवान :बिहार: के रहने वाले उक्त आरोपी की आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’ उन्होंने कहा कि रंजन की हत्या की साजिश में शहाबुद्दीन की भूमिका की जांच की जा रही है। सिवान से चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन पर आरोप है कि वह रंजन की हत्या में शामिल है। रंजन सिवान में एक हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार थे। शहाबुद्दीन 45 से अधिक आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है। सिवान निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार उसे इस साल फरवरी में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। प्रसाद के तीन बेटे दो अलग..अलग घटनाओं में मार दिए गए थे। रंजन की पिछले साल 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनकी पत्नी ने इस हत्या में शहाबुद्दीन की भूमिका होने का आरोप लगाया है। गौड़ ने कहा कि एजेंसी पहले ही पिछले साल 23 दिसंबर में एक आरोपी के खिलाफ आपराधिक साजिश और हत्या से संबंधित आरोपपत्र दायर कर चुकी है तथा आगे जांच की गुंजाइश रखी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: