बलात्कारी के कार्यक्रम में लगे मंत्रियों के आगमन पर रोकः विजयपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 मई 2017

बलात्कारी के कार्यक्रम में लगे मंत्रियों के आगमन पर रोकः विजयपाल

  • बलात्कारी के कार्यक्रम में लगे मंत्रियों के आगमन पर रोक

stop-taintained-minister
मथुरा। 27 मई को मथुरा में उपजा एवं ब्रज पे्रस क्लब द्वारा आयोजित तथा कथित पत्रकारिता दिवस में आमंत्रित उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्रियों के शामिल होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बार एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यक्रम आयोजक के बलात्कारी होने का आरोप लगाते हुए तत्काल मंत्रियों के आगमन पर रोक लगाने की मांग की है। मथुरा के चर्चित एमबीए छात्रा रेप काण्ड की चिंगारी फिर भड़कती हुई दिखाई दे रही है। बलात्कार के आरोपी बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उपजा उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु पर दिसम्बर 2014 में बलात्कार का आरोप लगा था। जिसका विवाद अभी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रहा है द्वारा 27 मई को शहर के प्रमुख होटल में तथा कथित पत्रकारिता दिवस पर आयोजन किया गया है। जिसमें उ.प्र. के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्ध विकास मंत्री चै. लक्ष्मी नारायण, कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसे लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने वाले बार एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कार्यक्रम आयोजक उपमन्यु बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है, सपा सरकार की भी छवि धूमिल करता रहा है। वह माफियाओं का सफेदपोश चेहरा है। अगर उ.प्र. सरकार के मंत्री उक्त कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो सरकार की छवि धूमिल होगी। कार्यक्रम में मंत्रियों के आगमन से आरोपी जनता और प्रशासन में यह संदेश देने में सफल होगा कि सपा-बसपा सरकार की तरह भाजपा सरकार में भी उसकी पकड़ मजबूत है। इससे यूपी सरकार की छवि तो धूमिल होगी ही बल्कि अपराधियों में भी शासन-प्रशासन के प्रति गलत संदेश जायेगा। श्री तोमर ने मुख्यमंत्री से जनहित में मंत्रियों के आगमन पर रोक लगाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: