वायु सेना के लापता सुखोई लडाकू विमान की तलाश जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 मई 2017

वायु सेना के लापता सुखोई लडाकू विमान की तलाश जारी

sukhoi-goes-missing-in-assam-search-extended-to-arunachal
तेजपुर. 23 मई, भारतीय वायु सेना का सुखोई -30 लडाकू विमान आज असम में तेजपुर के निकट लापता हो गया, विमान की तलाश के लिए चलाये गये अभियान को पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश तक बढ़ा दिया गया है जहां विमान से अंतिम बार संपर्क हुआ था, वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विमान ने तेजपुर के वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हवाई अड्डे से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में जब यह विमान था तभी उसका रडार एवं रेडियो संपर्क टूट गया। विमान में दो पायलट सवार थे। खोजबीन एवं बचाव अभियान में हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है। अभियान असम के सोनीपुर और विश्वनाथ जिलों तथा अरुणाचल के पश्चिमी कामेंग जिले में चलाया जा रहा है। रडार से संपर्क टूटने के बाद से विमान का कुछ पता नहीं चला है। इन इलाकों के स्थानीय ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है और स्थानीय अधिकारियों को कोई भी सूचना मिलने पर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क साधने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल रात होने के कारण अभियान को रोक दिया गया है और कल तड़के फिर से यह अभियान शुरू किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: