पत्रकार हत्याकांड में मो.शहाबुद्दीन के खिलाफ पेशी वारंट जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2017

पत्रकार हत्याकांड में मो.शहाबुद्दीन के खिलाफ पेशी वारंट जारी

warrent-against-shahabuddin
मुजफ्फरपुर 22 मई, हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता और तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन की पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में संलिप्तता पाये जाने के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया है । पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के अनुसंधान कर्ता सीबीआई के पुलिस उपधीक्षक (डीएसपी) सुनील सिंह रावत ने ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष अर्जी दाखिल कर पूर्व सांसद के खिलाफ पेशी वारंट जारी करने का अनुरोध किया जिस अदालत ने आज स्वीकार कर लिया । अब इस मामले में एक जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मो0 शहाबुद्दीन की अदालत में पेशी होगी । गौरतलब है कि पत्रकार हत्याकांड की जांच के क्रम में सीबीआई ने मो0 शहाबुद्दीन की संलिप्तता पायी है। पिछले साल 13 मई की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी आशा रंजन के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी लड्डन मियां समेत छह लोग जेल में हैं। लड्डन मियां को मो0 शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में जाना जाता है । 

कोई टिप्पणी नहीं: