जिका मामलों में गिरावट के साथ ही ब्राजील ने जिका आपातकाल को किया खत्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 मई 2017

जिका मामलों में गिरावट के साथ ही ब्राजील ने जिका आपातकाल को किया खत्म

zika-emergency-ends
साओ पाउलो, 12 मई, जिका मामलों को लेकर दुनिया भर में सुखिर्यों में आने के 18 महीनों बाद ब्राजील ने जिका विषाणु से बचाव के लिए एहतियातन लगाये गये जन स्वास्थ्य आपातकाल को खत्म करने की घोषणा की है । मच्छर से पनपने वाले इस विषाणु को 2015 तक स्वास्थ्य के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं माना जाता था जिसके बाद पता चला कि जिका गंभीर जन्म दोष को उत्पन्न कर सकता है। उन दोषों में से एक है माइक्रोसेफली जिसके कारण शिशुओं का मस्तिष्क उचित आकार से काफी छोटा हो जाता है। दर्जनों देशों में जिका विषाणु के मिलने की खबर सामने आने के साथ ही इस बीमारी से ग्रस्त शिशुओं की तस्वीरों ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था। कई लोगों ने तो जिका से संक्रमित स्थानों की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों और अन्य संगठनों ने गर्भवती महिलाओं को जिका से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी थी। यह खौफ तब और फैल गया था जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह विषाणु संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है। इस प्रकोप से बचाव के लिए ब्राजील ने मच्छर-उन्मूलन अभियान चलाया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उन प्रयासों से जिका मामले में बहुत ज्यादा कमी आयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नवंबर में अपने अंतरराष्ट्रीय आपातकाल को हटा लिया था जबकि इसके साथ कहा गया था कि जिका अभी भी एक खतरा है।

कोई टिप्पणी नहीं: