बेंगलुरू में 4.27 करोड़ के पुराने नोट बरामद.11 लोग गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जून 2017

बेंगलुरू में 4.27 करोड़ के पुराने नोट बरामद.11 लोग गिरफ्तार

4.27-crores-old-currency-seized
बेंगलुरू 06 जून, कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में पुलिस ने आज 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.27 करोड़ रुपये मूल्य के 500 तथा 1000 के पुराने नोट बरामद किये। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मालिनी कृष्णमूर्ति ने संवाददाताओं को बताया कि वसनगुडी पुलिस ने वाणी विलास रोड से मोहम्मद इकबाल, राजेश तथा रविंद्रनाथ को गिरफ्तार किया। ये लोग पकड़े जाने के समय पुराने नोटों को बदलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इन लोगों के पास से 2.15 करोड़ के 500 तथा 1000 रूपये के पुराने नोट जब्त किये हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से करीब सात लाख रूपये की एक कार, एक दोपहिया वाहन तथा दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने पीएस कॉलेज के पास से सदाशिव तथा हर्ष को 1.12 रूपये के पुराने नोट तथा दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने राष्ट्रीय सहकारी बैंक में पुराने नोट बदलते समय सुरेश तथा रघुनंदन को पकड़ा तथा इनके कब्जे से 50 लाख के पुराने नोट जब्त किये। इसके अलावा पुलिस ने 50 लाख के पुराने नोट के साथ भरत, श्रीनिवास, श्रीनिवासमूर्ती तथा चंद्रगौड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन लोगों से पास से एक वैन जब्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: