बिहार : पी॰यू॰ कुलपति से मिला ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

बिहार : पी॰यू॰ कुलपति से मिला ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल,

  • आर्ट काॅलेज मंे तीन महीने में स्थायी प्राचार्य, 1 जुलाई से खुलेगी लाइब्रेरी, छात्रसंघ चुनाव शताब्दी समारोह के बाद, 13 जून से खुलेगा पटना वि॰वि॰ का कैंटीन।

aisf logo
पटना:- आज ए॰आई॰एस॰एफ॰ का प्रतिनिधिमंडल पटना विश्वविद्यालय कुलपति रास बिहारी सिंह से मिला। कुलपति ने विगत 27 मई के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। लगभग 1 घंटे चली वार्ता के क्रम में कुलपति ने कहा कि पटना आर्ट काॅलेज में तीन महीने के अन्दर आर्ट काॅलेज में स्थायी प्राचार्य की बहाली की जाएगी। इसको लेकर लिखित तौर पर सरकार से इसे आवश्यक बताते हुए अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने आर्ट काॅलेज में निर्माण कार्य को गुणवत्ता को लेकर मिले शिकायत पर पीयू इंजीनियर को कल बुलाया है। आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य के मसले पर गहरी नाराजगी जताते हुए कुलपति ने काॅलेज जाकर छात्र-शिक्षकों के बीच व्यापक संवाद स्थापित करने एवं पूरे मसले पर इंक्वायरी मिटी बना सभी पक्षों को सुनने के बाद ही कोई फैसला लेने की बात कही है। वहीं छात्रसंघ चुनाव शताब्दी समारोह के बाद 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच कराने की बात कही। छात्रों की मांग पर सेन्ट्रल लाइब्रेरी पहले 12 घंटे खोलने एवं फिर 24 घंटे पर विचार करने की बात कही है। वीमेंसे काॅलेज की 27 छात्राओं के लंबित परीक्षाफल मसले प लीगल पहलुओं को देखकर छात्राओं के हित मंे निर्णय लेने की बात कही। वहीं पटना काॅलेज के मिण्टो छात्रावास परिसर स्थित दिव्यांग मंे बुनियादी जरूरत के मसले पर पास मौजूद डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा को आवश्यक निर्देश दिया। जबकि बी॰एन॰ काॅलेज छात्रावास स्थित दिव्यांग छात्रावास को खोलने का भरोसा दिलाया। छात्रों की मांग पर कुलपति ने 13 जून को पटना वि॰वि॰ परिसर में कैंटीन का उद्घाटन डी॰डी॰ई॰ परिसर में करने की बात कही। कुलपति श्री रास बिहारी सिंह ने आॅनलाइन आवेदन मेें अतिरिक्त राशि को लौटाने की बात कही। इंतजाम आॅनलाइन आवेदन में आ रही परेशानियों को अगले वर्ष तक दुरूस्त करने की बात कही। छात्राओं के काउंसिलिंग के लिए कंपनी से बातचीत कर केन्द्र खोलने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल मंे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, पीयू अध्यक्ष राकेश प्रसाद, पीयू सचिवमंडल सदस्य ओशो, वीमेंस काॅलेज की काजल कुमारी, आर्ट काॅलेज के मुकेश कुमार एवं अमित कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: