सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम 90.95% - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जून 2017

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम 90.95%

cbse-s-10th-examination-results-90-95
नयी दिल्ली, 03जून, केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस बार कुल 90.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि पिछले साल कुल 96.21 % विद्यार्थी सफल हुए थे इस लिहाज से इस बार दसवीं के नतीजों में पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। आज इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और तिरुवनंतपुरम के नतीजे घोषित किए गए जिसमें तिरुवनंतपुरम का स्थान अव्वल रहा जहां सबसे अधिक 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। चेन्नै में यह प्रतिशत 99.62 रहा। इलाहाबाद 98.23 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहा, जबकि दिल्ली काफी पीछे छूट गया। दिल्ली में मात्र 78.09 % छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत कम है। इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 16,000 स्कूलों के 16 लाख 67 हजार 573 विद्यार्थी बैठे थे। कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने और कृपांक नीति को लेकर विवाद के कारण इस बार परिणाम कुछ देर से घोषित किए गए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थी। 12वीं का रिजल्ट 28 मई को घोषित कर दिया गया था। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा नतीजे देख सकते हैं वैसे सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को स्वत ही पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी में मिल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: