दुमका : समाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया लालू प्र0 यादव का 70 वां जन्मदिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जून 2017

दुमका : समाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया लालू प्र0 यादव का 70 वां जन्मदिन

celebrate-lalu-birth-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई, दुमका के तत्वावधान में दिन रविवार को राजद सुप्रिमों लालू प्र0 यादव का 70 वां जन्म दिन पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। सामाजिक न्याय दिवस के रूप में राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी। राजद सुप्रिमों लालू प्र0 यादव के स्वस्थ व दीर्धायु जीवन की कामना भी इस अवसर पर की गईं । श्री प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल, दुमका में भर्ती मरीजों के बीच फल ब्रेड व बिस्कुट का वितरण किया। डीएस डॉ दिलीप केशरी ऐन वक्त पर उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्र0 यादव ने देश के वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व आदिवासियों की आवाज बन कर उन्हें उनका हक दिलाने व समाजिक एकरूपता लाने हेतु निरन्त सामंतवादी ताकतों के विरुद्ध अपना पूरा जीवन राजनीतिक दांव पर लगा दिया। अधिवक्ता लक्ष्मण पासवान ने कहा कि लालू जी एक व्यक्ति मात्र नहीं है, बल्कि एक विचार धारा भी बन चुके है। वंचित समाज के लोग इन्हें भुला नहीं सकते। मुख्य धारा से गरीबों को  जोड़ने व समाज में भेदभाव खत्म करा कर दलितों व आदिवासियों को उनका वाजिब अधिकार दिलाया। राजद कार्यकर्ता गौरव मिश्रा, सुरेंद्र प्र0 यादव, जीतेश कुमार दास, पंकज यादव, राम सुंदर पंडित, संजय कुमार यादव, संजय यादव, प्रमोद पंडित, उमेश पंडित, सुबोध यादव, कटकु बैध, अफरोज आलम, दिनेश कुमार मिश्रा, कंचन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: