प्रेम, सद्भाव और सहिष्णुता से देश बढ़ता है आगे : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जून 2017

प्रेम, सद्भाव और सहिष्णुता से देश बढ़ता है आगे : नीतीश

country-pregress-with-love-harmony-and-tolerance.
पटना 26 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम, सद्भाव एवं सहिष्णुता को समाज और देश की तरक्की के लिए जरूरी बताया और कहा कि आपसी प्रेम तथा भाईचारा ही देश की ताकत है, जिससे किसी भी संकट में लड़ने की शक्ति मिलती है। श्री कुमार ने ईद-उल-फितर के अवसर पर यहां संवाददाताओं से बातचीत में लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कहा, “प्रेम, सद्भाव और सहिष्णुता के माहौल से समाज एवं देश आगे बढ़ता है। मेरी यही कामना है कि इसी तरह समाज में प्रेम, भाईचारा, मैत्री, सद्भाव तथा एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव बना रहे तथा समाज और देश तरक्की करे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रेम और सद्भाव का माहौल बिहार में है, वह हमेशा कायम रहे। उन्होंने कहा कि देश पर कई तरह के संकट आते रहते हैं लेकिन जो आपसी भाईचारा और प्रेम है, वो देश की सबसे बड़ी ताकत है। यह ताकत बनी रहे, यही आज के दिन उनकी प्रार्थना है। श्री कुमार ईद के मौके पर फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह-मुजीबिया, इमारत-ए-शरिया, एदारा-ए-शरिया गये और अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित ईद मिलन समारोह में भी शिरकत की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में उपस्थित सभी नमाजियों, गणमान्य लोगाें एवं बच्चों से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: