युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती : प्रणव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती : प्रणव

creation-of-jobs-poses-biggest-challenge-for-country-prez
गुरुग्राम, 02 जून, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को देश के समक्ष बड़ी चुनौती बताते हुये आज कहा कि यही वजह है कि युवा गांव छोड़कर शहरों की तरफ जा रहे हैं। श्री मुखर्जी ने गुरुग्राम जिले दौला गांव में स्मार्ट ग्राम योजना के तहत तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम द्वारा तीन करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित चालक प्रशिक्षण संस्थान तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह के मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि गावों में बिजली, सड़क और कौशल विकास जैसी सुविधाएं समय की जरूरत है ताकि गांवो में ही रोजगार के अवसर सृजित किये जा सकें। ऐसा करने से गांवों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और उनमें खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि जब गांव विकसित होंगे तो देश विकसित होगा। आज भी देश के लगभग 68 प्रतिशत लोग गांवों में रहते हैं। कृषि और इससे सम्बंधित क्षेत्रों का हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान लगभग 15 प्रतिशत है। अगर गांवों को खुशहाल बनाना है तो आर्थिक ढांचे को सुधारना पड़ेगा। राष्ट्रपति ने महेंद्रगढ़, पलवल तथा अम्बाला जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों का भी ऑनलाईन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा “अगर हमें गांवों को समृद्ध करना है तो माताओं. बहनों और बेेटियों को आगे बढ़ाना होगा और हमें उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसा करने के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।” इस अवसर पर विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए ग्राम पंचायत के साथ समझौता ज्ञापन पर साइन किए गए। राष्ट्रपति ने गांव के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षुओं और विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। स्मार्ट ग्राम पहल की चर्चा करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि इसकी शुरुआत गत दो को पांच गांवों को स्मार्ट गांव के रूप में विकास करने के लिये इन्हें गोद लेने से हुई थी। इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अब इसे 100 गांवों तक बढ़ा दिया गया है। इन सभी स्मार्ट गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, केंद्रीय योजना, आवास एवं शहरी गरीबी उन्नमूलन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल तथा अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। श्री खट्टर ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में नूंह जिले की तावड़ू तहसील को सब-डिवीजन बनाने और स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के एक हजार गांवों को स्मार्ट गांव बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में तावड़ू में एसडीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: