मधुबनी : डीजे के कान फाडू आवाज फूहर द्विअर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जून 2017

मधुबनी : डीजे के कान फाडू आवाज फूहर द्विअर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान

disturbing-dj-sound-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी।( मोo आलम अंसारी) प्रखंड मुख्यालय समेत पुरे इलाके में डीजे के कान फाडू आवाज और फूहर द्वि अर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान है.लोगो को यह समझ में नही अती  है की ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून निष्प्रभावी कैसे हो गया है . कानूनो की खुले आम धज्जियां उड़ रही है । फिर भी  अधिकारी मौन क्यों है .डीजे साउंड का इतना प्रचलन बढ़ गया है की शादी विवाह मुंडन पूजा संकीर्तन या कोई धार्मिक उत्सव में धरल्ले से उपयोग किया जारहा  है . डीजे साउंड के कान फाडू आवाज से ह्रदय और मन को भी रोगी बना देती है । ऊपर से फूहर द्विअर्थी गीत अप संस्कृति एवं अपराध को बढ़ावा दे रहा है । अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश राय के मुताविक ध्वनि प्रदूषण का बुरा असर मनुष्य के कान मस्तिष्क ह्रदय आदि पर पड़ता है । मानवीय कान 40 डेसीबल तक ध्वनि को सह सकता है । उससे अधिक होने पर ध्वनि सेहत को बिगाड़ने लगता है ।तेजी से बढ़ता ध्वनि प्रदूषण से वहरे , पागल और ह्रदय रोगीयों की संख्या बढ़ सकती है . कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी रविन्द्र मिश्र के मुताविक ध्वनि  विस्तारक यंत्र  बिना अनुमति के बजाना क़ानूनी अपराध है। डीजे साउंड वजना पूर्ण प्रतिबंधित है . ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहाँ से अनुमति मिलती है। आवाज मोडरेड सिस्टम में बजाने का आदेश दिया जाता है। इसतरह बिना अनुमति के साउंड बजाने की सुचना मिलते ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उपयोग हुए बाजा और बाहन को जब्द कर  लिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: