मधुबनी : गरीबो के बीच दिया ईंद की खुशिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 जून 2017

मधुबनी : गरीबो के बीच दिया ईंद की खुशिया

eid-gift-distributed-madhubani
अरडियासंग्राम/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) रूरल डेवलपमेन्ट ट्रस्ट अड़रिया संग्राम के द्वारा 50 गरीब निःसहाय परिवार के बीच आस्था का महा पर्व ईंद के अवसर पर नया कपड़ा का वितरण किया गया, ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक मो0 सादुल्लाह ने बताया की ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही आपसी जन सहयोग से गरीब निःसहाय परिवारों को सहयोग किया जाता रहा है। ग्रामीण परिवारो में आज भी पर्व त्यौहार की बड़ी महत्व हैं। समाज में प्रत्थेक परिवार ने ईंद पर्व दिया जो रोजा खत्म होने के उपरांत मनाया जाता है ईंद के दिन सभी अपने अपने हिसाब से नया कपड़ा अच्छी-अच्छी पकवान बनाते है सभी मिल जुल कर ईंद की खुशी मनाते हैं। रूरल डेवलपमेन्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजन मो सादुल्लाह बताया की आज भी हमारे समाज में सेकड़ो परिवार ऐसे है जो ईंद के दिन भी अपनी गरीबी के कारण पुराना कपड़ा पहनते है मो. सादुल्लाह ने आगे बताया की समाज में कई वर्ग के लोग गुजर-बसर करते हैं जीस में कोई जाति का बंधन नहीं होता है तो है गरीब वर्ग जिसमे ंसभी जाती के लोग एक सथा में खड़ा होता है इस वर्ग का एक ही जाती होता है गरीबी आज हम लोग भी अपने समाज के प्रति संवेदन सील नहीं है इसी कारण समाज दिन प्रति दिन कमजोर होता जा रहा है हम सभी को समाज के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभाना होगा। तभी जाकर समाज से गरीबी को खत्म किया जा सकता है ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक मो. सादुल्लाह के बताया की 50 परिवार के बीच नया वस्त्र वितरण हुआ जिसमें 36 साड़ी जम्फर साया 8 लुगी 4 सुट आदि गुलशन खातुन रहीला खातुन सेदा खातुन, शमीमा खातुन, अनवरी खातुन, रहना खातुन, समीदा खातुन, मो. हफीज मो0 अकबर कुलीमुद्दीन साह, जहीना खातुन, सकीना खातुन, सुबैदा खातुन, अख्तरी खातुन, नजमा खातुन, साजदा खातुन कपड़ा वितरण समारोह में ट्रस्ट के सचित में वसीमुल हक पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद भाषकर कुमार महतो बैजू महतो किरण देवी, सुमन कुमार महतो, मो. जफीर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: