सभी चाहते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो : कोहली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जून 2017

सभी चाहते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो : कोहली

everyone-wants-final-between-india-england-kohli
लंदन, 13 जून, लीग चरण से आगे निकलने की कठिन चुनौती से पार पा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चैम्पियंस टाफी सेमीफाइनल में विरोधी टीम मायने नहीं रखती लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो । भारत दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगा जबकि पहले सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा । भारतीय कप्तान कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले ने कल शाम लाडर्स क्रिकेट मैदान पर आयोजित विशेष समारोह में भाग लिया । इसका आयोजन भारतीय उच्चायोग ने किया था । कोहली ने कहा ,े इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेमीफाइनल में हम किससे खेल रहे हैं । लीग चरण सबसे कठिन था । हम अब फाइनल से एक जीत दूर हैं । हर कोई चाहता है कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो । दोनों टीमें अच्छा खेली तो लोगों को वह देखने को मिलेगा । े कोहली ने कहा कि भारत के हर मैच में बड़ी तादाद में दर्शक देखकर बहुत अच्छा लगता है । उन्होंने कहा ,े मौसम साफ रहने पर इंग्लैंड से बेहतर जगह क्रिकेट खेलने के लिये नहीं है । यहां गेंद हमेशा की तरह स्विंग नहीं ले रही और बादल आने पर हालात कठिन हो जाते हैं । यहां खेलने की सबसे अच्छी बात यही है कि बतौर बल्लेबाज आपको चुनौतियां मिलती हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: