लंदन में बहुमंजिली इमारत में भीषण आग, छह मरे, 70 से अधिक जख्मी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जून 2017

लंदन में बहुमंजिली इमारत में भीषण आग, छह मरे, 70 से अधिक जख्मी

fire-engulfs-london-tower-block-at-least-six-dead-more-than-70-injured
लंदन, 14 जून, मध्य लंदन में 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में आज भीषण आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक जख्मी हो गये, इमारत में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं और आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस घटना में लोगोंं के मारे जाने और जख्मी हाेने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्रीमती थेरेसा ने आपात सेवाओं के संबंध में दमकल मामलों के मंत्री निक हर्ड को भारतीस समयानुसार रात साढ़े नौ बजे बैठक बुलाने को कहा है। पुलिस ने कहा कि उत्तरी केनसिंग्टन इलाके में स्थित बहुमंजिली इमारत में तड़के एक बजे लगी भीषण आग में छह लोगाें की मौत की पुष्टि हुयी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए 45 दमकलों के साथ 200 कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की और वे अभी भी अाग पर नियंत्रण पाने में जुटे हुए हैं। दमकल विभाग के बयान के अनुसार दमकलकर्मी अभी भी आग पर काबू पाने के काम में हुटे हुए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम ने इमारत की जांच करके कहा है कि इमारत के गिरने का खतरा नहीं है और कर्मचारी काम जारी रख सकते हैं। इसके पहले दमकल विभाग के आयुक्त डैनी कॉटन ने कहा था कि ग्रेनेफेल टॉवर में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है। मृतकों की वास्तविक संख्या बताना फिलहाल मुश्किल है। श्री कॉटन ने पत्रकारों से कहा “यह बेहद ही मुश्किल घड़ी है। मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि भयंकर आग में जल कर कई लोगों की मौत हुयी है। ” इस बीच लंदन के मेयर सादिक खान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बहुमंजिली इमारतों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये हैं। श्री खान ने कहा “बहुमंजिली इमारतों की सुरक्षा को लेकर गंभीर विचार करने की जरूरत है और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब स्पष्ट होने चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें सलाह दी गयी थी कि कभी इमारत में आग लगती है तो वे अपने फ्लैटों के अंदर रहें। ग्रेनफेल टावर एसोसिएशन ने इमारत में आग लगने की आशंका व्यक्त करते हुए चिंता जताई थी।” श्री खान ने कहा कि शहर में कई बहुमंजिली इमारतें हैं और गलत सलाह ,खराब रख-रखाव एवं अन्य कारणों से लाेगों की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: