मधुबनी : चिंता देवी अध्यक्ष और राजदेव मुखिया सचिव चुने गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जून 2017

मधुबनी : चिंता देवी अध्यक्ष और राजदेव मुखिया सचिव चुने गए


  • गुरुवार को हुआ था चुनाव, मतदाताओं की संख्या 853, दो मतदान केंद्र और 80 प्रतिसत हुआ था मतदान

fishry-socity-election-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी ( मोo आलम अंसारी ) अंधराठाढ़ी। निस। स्थानीय टीपीसी भवन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में डाले गए मतों की गणना हुई। मालूम हो कि मतदान गुरुवार को हुआ था। निवर्तमान सचिव राजदेव मुखिया अपने प्रतिद्वंदी फूल कुमारी को 303 मतों से पछाड़ कर फिर सचिव चुने गए। राजदेव मुखिया को कुल 456 मत मिले, जबकि फूल कुमारी को मात्र 153 मत ही प्राप्त हुए। चिंता देवी अध्यक्ष चुनी गई। इनको 547 मत और इनके प्रतिद्वंदी मनोहर मुखिया को 117 मत मिले। इस तरह चिंता देवी 340 मतों से अध्यक्ष पद पर काबिज हुई। इसके अलावे रामु देवी, रेखा देवी, जगदम्बा देवी, फूलो देवी, सुनीता देवी, बिंदेसर मुखिया, भागवत मुखिया, मनोज मुखिया, नीलू मुखिया, राम मुखिया, राजिंदर मुखिया कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए है। सुरक्षित और पारदर्शी मतगणना के मद्देनजर एसडीओ विमल मंडल, प्रखंड विकास अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र, अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी रंजीत कुमार, रुद्रपुर थाना प्रभारी प्रदीप गौड़ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: