कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये भड़काया जा रहा : रावत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2017

कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये भड़काया जा रहा : रावत

in-kashmir-the-youth-are-being-instigater-by-social-media--rawat
देहरादून 10 जून, थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने आज कहा कि कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये भड़काया जा रहा है। जनरल रावत यहां उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 140वें नियमित पाठ्यक्रम के कैडेटों की सलामी ले रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के जरिये कश्मीर के युवाओं को भड़काया जा रहा है। सेना वहां लोगों की रक्षा के लिए है, न कि उनसे उलझने के लिए। उन्होंने कहा कि सेना की ओर से युवाओं को सेना सही राह पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं, हालांकि यहां के हालात पहले से बेहतर हुए हैं। उन्होंने नव सैन्य अधिकारियों से परम्परागत और गैर परम्परागत चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना के ऑपरेशन के दौरान कई बार महिलाएं सामने आ जाती हैं।विभिन्न घरेलू मोर्चों पर जूझने के लिए महिला जवानों की जरूरत पड़ती है इसलिये सेना में महिला जवानों की भर्ती की जाएंगी। प्रयोग सफल होने पर उन्हें सेना की मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद देश के 423 और दस मित्र देशों के 67 जेंटलमेन कैडेट आज सेना में शामिल हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं: