मौजूदा समय विपक्ष के लिए साथ खड़े होने का : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जून 2017

मौजूदा समय विपक्ष के लिए साथ खड़े होने का : तेजस्वी

its-time-to-stand-with-opposition-says-tejaswi
पटना 25 जून, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिये जाने को लेकर विपक्षी दलों की अलग-अलग राय के बीच आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में विपक्ष को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट का होने का समय है। श्री यादव ने ‘दिल की बात’ श्रृंखला के तहत कहा, “जिंदा और गतिमान राजनीतिक दलों के रूप में, हम छद्म राष्ट्रवाद के आकर्षक शोर में निर्दोष लोगों के दुःखों और उनकी हताशा की गुहार को अनदेखा नहीं कर सकते। मोदी उत्सव और समर्थित मीडिया में प्रायोजित एजेंडे के इस शोर में क्या यह उचित समय नहीं है कि हम सामूहिक रूप से खड़े हों, आवाज उठाएं, संविधान की रक्षा करें और लोकतंत्र को बचाएं। यदि हम इस वक़्त क्रियाशील नहीं होंगे तो आने वाला वक्त हमें माफ़ नहीं करेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोग भी इस बात को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं कि लगभग हर क्षेत्र में हताशा और निराशा की डरावनी छवियों का विश्लेषण कैसे किया जाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाशे वाली ‘न्यू इंडिया’ ने ‘महान भारत’ की आस्था, मूल्यों और प्राथमिकताओं को गंभीर संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) द्वारा नफरत, घृणा और भेदभाव-उत्पीड़न की विचारधारा के समर्थकों को हर प्रकार की मदद प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनके द्वारा प्रायोजित गुंडे गाय, धर्म, राष्ट्रवाद और आस्था-विश्वास के नाम पर निर्दोष लोगों का क़त्ल कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि केंद्रीय हुकूमत द्वारा पोषित यह हिंसक भीड़ निडर होकर 'कानून के राज’ का गला घोंट रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा से प्रोत्साहित भीड़ ने पूरे देश को डर के गणतंत्र में तब्दील कर दिया है। हर कोई यह डरावना संयोग देख सकता है कि ऐसे सभी घृणित कृत्य भाजपा शासित राज्यों में हो रहे हैं। भोजन की विविधता, भिन्न पोशाक और अलग पूजा पद्धति एवं प्रतीकों की उपासना के नाम पर लोगों की हत्या हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: