किसान आंदोलन के समर्थन में आई अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2017

किसान आंदोलन के समर्थन में आई अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति

jaat-reservation-in-frmert-favior
हिसार 11 जून, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति भी मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के किसान आंदोलन के समर्थन में आ गई है। किसानों के समर्थन में समिति 13 जून को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करेगी। यह जानकारी समिति के प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति की कोर कमेटी की दिल्ली के नांगलोई स्थित जाट धर्मशाला में हुई बैठक हुई जिसमें सरकार से हुई बातचीत को लेकर कार्रवाई की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के किसान आंदोलन तथा मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर की गई फायरिंग को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में समिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया। समिति ने किसानों के समर्थन में 13 जून को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर बैठक कर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। ज्ञापन में सरकार से किसानों की मांगों तथा समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिसार जिला की बैठक 13 जून को जाट धर्मशाला में होगी और बैठक के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: