झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून

शिवराजसिंह चैहान झाबुआ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 

झाबुआ । मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 4 जून को झाबुआ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान व थांदला के दशहरा मैदान पर आयोजित हितग्राही सम्मेलनों के माध्यम से मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की सौगात भी जिले के विकास हेतु जनता को देंगे।दोनो ही स्थानों पर आयोजित विशाल जनसभाओ के माध्यम से वे भाजपा सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत कराएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने उक्त दोनों ही विशाल आयोजनों को लेकर सभी भाजपा मण्डलों को भाजपा सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या में लाभान्वित हितग्राहियों , भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता की उपस्थिति आयोजन में सुनिश्चित करने को कहा है।उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ पर प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में झाबुआ नगर एवं ग्रामीण मंडल , राणापुर नगर एवं ग्रामीण मण्डल , सहित पारा , रामा , कल्याणपुरा व कुंदनपुर तथा दशहरा मैदान थांदला पर दोपहर 1 बजे आयोजित जनसभा में थांदला नगर व ग्रामीण , पेटलावद नगर व ग्रामीण , मेघनगर मंडल सहित मदरानी , नौगांवा , खवासा और रायपुरिया मण्डल क्षैत्रो के जिला व मण्डल स्तरीय सभी पदाधिकारीयों सहित समस्त भाजपा जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने - अपने क्षेत्रों से रैली के रूप में आयोजन स्थल पहुँचेंगे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने दी।


मोदी के तीन साल मे गरीब वर्ग का हुआ बंटाढाल
  • प्रेसवार्ता कर सांसद प्रतिनिधि डा. भूरिया ने केन्द्र, प्रदेष सरकार एवं नगरपालिका को लिया आडे हाथ

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र में मोदी सरकार के तीन साल के राज में देश भर में आमजनो एवं गरीब वर्ग को हुई परेशानी को लेकर प्रदेश व्यापी पत्रकार वार्ता के तहत जिला मुख्यालय पर एक नीजि होटल में  जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया ने सिलसिलेवार केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं नगर पालिका झाबुआ के मुद्दो को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, राजेश भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फीटवेल , हर्ष भट्ट सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए। प्रेस वार्ता के बाद स्वयं सांसद कांतिलाल भूरिया भी प्रेसवार्ता स्थल पर पहूंुचे और नगर के पिं्रट एण्वं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से सौजन्य भेट की । प्रेसवार्ता के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आगन्तु मीडिया का स्वागत करते हुए मोदी सरकार के पिछली 26 मई को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपाईयों द्वारा जश्न मनाने पर तंज कसते हुए देश की जनता के हश्र का उल्लेख किया और इन तीन सालों में जनता को सिवाय परेशानियों को क्या दिया ? प्रदेश कांग्रेस द्वारा अधिकृत मुख्य वक्ता डा. विक्रांत भूरिया  ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल मे पूरे देश में व्याप्त उहापोह एवं आम जनता को उठानेवाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इन तीन सालों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला हुआ है और देश मे एण्टी रीलिजियन जेसा माहौल पैदा हो गया है । आतंकवाद, नक्सलवाद ने पांव फैलाना शुरू कर दिये है । देश भर में किसान एवं सरकारी मकहमे के लोग दुखी हो गये है । किसानों को अपनी फसलों का वाजिब दाम नही मिलने ने उन्हे 1 जून से दस दिनों के लिये देशव्यापी आन्दोलन करना पड रहा है ।किसान वर्ग सबसे अधिक बुरी हालत में है और उन्हे अपनी उपज का वाजिब दाम तक नही मिल पारहा है- किसान आत्महत्या तक करने को आतुर हो रहे है । डा. भूरिया ने कहा कि मोदी जी ने 8 नवम्बर को देश की जनता के नाम अपने सन्देश में नोटबंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे आतंकवाद एवं नक्सलवाद की समाप्ति एवं कालाधन बाहर निकालने में मदद मिलेगी ।यदि 50 दिनों में कोई समाधान नही निकला तो मुझे सुली पर चढा देना किन्तु देश की जनता के सामने आईना साफ है कि जरा भी परेशानिया खत्म नही हुई है । नौ महीनों का समय बीत गया है ना विकास हुआ और ना ही रिजर्व बैंक यह बता पाया कि कितना कालाधान वापवस आगया है व कितना कालाधन पकडा गया है। देश में आतंकवाद एवं नक्सलवाद  चरम पर पहूंच गया है  । डा भूरिया ने कहा कि कांग्रेस के डा. मनमोहनसिह जी के प्रधानमंत्रीत्व काल में भारत4 की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत थी वह तेजी से घट कर 6.01 प्रतिशत ही रह गई है । डा. भूरिया ने कहा कि मोदीजी के तुगलगी फैसलों का देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पडा है । पिछले तीन सालों में युवाओं एवं बेराजगारों को रोजगार देना तो दूर उल्टा नोटबंदी करके रोजगार छिन लिया है । कारपोरेट सेक्टर हो या सेवा उद्योग सभी जगह राजगार कम हो रहे है । अब मोदी सरकार रोजगार देने की बाद से मुकर कर रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कर रही है । डा. भूरिया ने कहा कि देश मे एक तरफ तेजी से नौकरिया घटी है वही मजदूर भी पलायन करने को मजबुर हो गया है उसे मनरेगा में काम नही मिल रहा हे यदि कहीं काम मिला भी तो उसे मजदूरी का भुगतान नही हो रहा है । कश्मीर समस्या एवं आतंकवाद एवं पाकिस्तान पर बोलते हुए डा. भूरिया ने कहा किजब यूपीए सरकार मे डा. मनमोहनसिंह प्रधानमंत्री थे तब मोदी जी कहते थे कि पाकिस्तान को लेटर लिखना बंद करों और उसको उसी की भाषा मे जवाब दो ताकि उसे समझ मे आवे । आज नरेन्द्रमोदी प्रधानमंत्री बने 3 साल हो गये और हमारे दर्जनों जवान शहीद हो चुके है  पाकिस्तान बाज नही आरहा है । मोदीजी यह बतावे कि आप लाहौर क्यो गये थे और इससे देश को क्या फायदा हुआ ।56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के राज में आये दिन सेना पर आतंकी हमला हो रहा है और इनकी नीतियों के कारण हमानरे सैनिक मारे जारहे हे । डा. विक्रांत ने कश्मीर समस्या को लेकर भी मोदी सरकार पर कई आरोप लगाये ।तथा वहां की जनता में विश्वास की दिन ब दिन हो रही कमी का जिक्र किया । उन्होने गाय रक्षा में केन्द्र सरकार की असफलता का जिक्र करते हुए कहा कि 500 गाये हिंगोनिया जयपुर गौशाला में मर जाती है फिर भी एक मंत्री पर भी कार्रवाही नही होती है। 2014 के चुनाव में प्रचार के दौरान मोदीजी ने गुलाबी क्रांति की बाते जोर शोर से कही थी अब मोदी से सवाल है कि आपके राज मे गौ हत्या क्यो नही रूक रही है । तीन सालों के भाजपा राज में ही बीफ का निर्यात 14 प्रतिशत क्यो बढ गया  थी्र एवं पाईव स्टार होटलों के लायसेंस देने में मोदी राज में  बीफ करोसने की अनिवार्यता क्यो की गई । बीफ काटने एवं निर्यात करने में लगने वाले उपकरणों पर भाजपा सरकार 30 प्रतिशत अनुदान क्यो दे रही है। जाहिर है भाजपा का चाल एवं चरित्र अलग अलग है । किसानों की समस्या  एवं उनकी बदहाली का जिक्र करते हुए डा. विक्रंात भूरिया ने कहा कि आज किसान सडकों पर अपनी फसले और दुध फैंक रहे है इनकी किसान विरोधी नीतियों के चलते ही किसानों की हालत एवं दुर्दशा हुई और किसानों को अपनी उपज को सही मूल्य सरकार नही दे पारही है भाजपा सरकार को तो केवल उद्योग पतियों की ही चिंता है गहू आयात शुल्क समाप्त कर किसानों को फायदा देने की बजलाया बडे आयतकों ही इसका लाभ मिला है । डा. विक्रांत ने मध्यप्रदेश में रेतन खनन मे भारी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए  इससे नर्मदा तवा और नदियों में नुकसान पहूंचा कर नदियों को भयावह स्थिति मे पहूंचाने का आरोप लगाया । शिवराजसिंह चैहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के नाम पर 1500 करोड की जनता की गाडी कमाई को खर्च कर दिया है । उन्होने व्यापम3 घोटाले को देश का सबसे बडा घोटाला बताते हुए इसे विश्व का सबसे बडा मामला बताया इसे लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। प्रेस वार्ता में डा. भूरिया ने देशव्यापी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए लोकपाल की नियुक्ति नही करने का आरोप लगाया और अपने कार्पोटर दोस्तो को जमीन अधिग्रहण से लेकर सारी योजनायें लागू कर रहे है विदेशी दौरो में भी अपने कार्पोरेटर दोस्त दूसी बीबी की भूमिका निभा रहे है । मध्यप्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की बदहाली का जिक्र करते हुए मंदसौर के पत्रकार की शराब माफीया द्वारा हत्या करने, आलीराजपुर मे केश वेन के लूटे जाने, भोपाल मे तोड फोड आगजनी आदि के उदाहरण देते हुएकहा कि शिवराज के राज में गुडा तत्व बैखौफ हो चुके है ।महिलाओं से बलात्कार के मामले में प्रदेश देश मे पहले स्थान पर पहूंच चुका है ।खुद को मामा एवं बहिनों का भाई बताने वाले शिवराज के राज मे बहिनों की इज्जत ही सुरक्ष्ज्ञित नही है । नगरपालिका झाबुआ के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए डा. भूरिया ने कहा कि झाबुआ नगरपालिका ने पिछले पांच सालों में भ्रश्टाचार के झंण्डे गाड दिये है और करोडो की गडबड फिनाईल खरीद एवं बिजली उपकरणों को लेकर हुआ हे । ट्रेक्टर ट्राली से लेकर पानी खिंचने वाली मोटरों की रिपेरिंग के बिल मे भारी अनियमितता हुई है । उत्कृष्ट सडक अनियमितता का जीता जागता उदाहरण है जिसके निर्माण के दौरान हए दर्जनो हादसों मे 9 लोगों की जान तक चली गई जिसकी जिम्मवार नगरपालिका है । डा भूरिया ने व्यंग करते हुए कहा कि बीते पाचं सालों तक नगरपालिका अध्यक्ष और उनके रिमोट गुरूजी सोए रहे । आम लोग परेशान होते रहे । आलम यह था कि नगरपालिका अध्यक्ष नगरपालिका में मिल ही नही पाते थे ।अब चुनाव सिर पर होने से  विकास कार्यो की नोटकी हो रही है । मौजूदा नगरपालिका अध्यक्ष की एक मात्र उपलब्धि यही रही कि जब वे नगरपालिका अध्यक्ष  बने थे तब वे गरीबी रेखा से नीचे थे और अब वे बीपीएल नही है बल्कि धनसिंह अपने नाम को चरितार्थ कर रहे हे । डा. भूरिया ने नपा अध्यक्ष की संपत्ति की जांच कराने की मांग की । डा. भूरिया ने नगरपालिका पर गार्डनों के विकास में किये भ्रष्टाचार  के बारे मे भी विस्तार से बताते हुए कहा कि 21 लाख से अधिक खर्च करने के बाद भी गार्डन किस हालत में यह जांच का विषय है । डा. भूरिया ने कहा कि आगामी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास बढा है और जिले की सभी नगरीय निकायों में कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत के साथ कब्जा करेगी । 


आचार्य देवेष ऋषभचन्द्र सूरीजी के जन्म दिवस पर लाखों श्रावकजन करेगें नमन
  • मोहनखेडा तीर्थ पर आज होगा दुर्लभ महासमागम

jhabua news
झाबुआ । धर्म धरा को संबल देने गुरूदेव अवतरित हुए, जीवदया के वाहक बन कर घर घर तक सन्देश दिया । अवतरण दिवस पर प्रफुल्लित है समग्र धरा, गायों ने रंभा कर मधुर घ्वनि की । मंदिरों में घडी घंटो की घ्वनि से आध्यात्मिकता आज धन्य हुई । जन्म दिवस पर गुरूदेव तुम्हे लाखों लाख करते हम प्रणाम । आशीष सब पर बना रहे जब तक सूरज चंदा रहे कायम । आज 4 जून को  गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का की षष्ठीपूति अर्थात सांइवा दिन मनाते हुए समग्र जैन समाज ही नही वरन देश का हर वर्ग, हर जाति एवं गा्रम का वाशिन्दा अविभूत है । श्वेतांबर जैन श्री संध की सदस्या श्रीमती रजनी रिंकू रूनवाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि  श्री सौधर्म वृहदपाद गच्छिय गुर्वावली शासन  पति श्री महावीर स्वामी जी की पाट परंपरा के अनुसार प्रथम आचार्य देवेश सुधर्मस्वामीजी से प्रारंभ हुई पाट परम्परा के तहत पूज्य गुरूवर श्री ऋषभचन्द्रविजय जी महाराज  को आचार्य पद की पदवी से नवाजे जाने के बाद तथा आज 38 वी दीक्षा तिथी पर्व होने से लाखों लाख श्रावक श्राविकाओं एवं मुनिवृंद की दीव्य उपस्थिति में आज रविवार कोे  प्रतिस्थापित किया जाना इस अंचल के लिये न केवल गौरव की बात है वरन सभी के सौभाग्य का भी उदयपर्व कहे तो अतिशयोक्ति नही होगा । श्रीमती रजनी रूनवाल ने बताया कि आज का दिन सुखद संयोग कहा जावेगा कि  आचार्य श्री का सानिध्य एवं आशीर्वाद की निर्झरिणी आज प्रवाहित होगी । श्रीमती रजनी रूनवाल का कहना है कि पूज्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी ऋषभचन्द्र की तपस्या एवं प्रभूकृपा का ही प्रभाव है कि दुर्लभ अवसर पर श्री मोहनखेडा तीर्थ लघु भारत के रूप  में दिखाई देगा । 4 जून 1957 को सियाणा राजस्थान में मगराजजी एवं माता रत्नावती के यहां जन्मे बालक मोहनकुमार के बारे में वर्णन करना सूरज को दीपक बताने के समान होगा । जन्म से ही माता पिता से प्राप्त संस्कारो के चलते बालक माहेन कुमार ने धर्म पथ पर अग्रसर होते हुए 23 जून 1980 को श्री मोहनखेडा तीर्थ पर श्री मदविजय विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी मसा से दीक्षा प्राप्त की ।  गुरूदेव के सानिध्य में  व्याकरण, न्याय, आगम प्रवचन, वास्तु, ज्योतिष, मंत्रशास्त्र,उपासना, आयुर्वेद, शिल्प,ध्यान, योग साधना, आध्यात्म चिंतन आदि की निपूणता हांसील की । 40 से अधिक पुस्तकों के रचयिता श्री ऋषभचन्द्रविजयजी मसा ने  मानव सेवा, जीवदया, शिक्षा के प्रचार प्रसार, ज्योतिष व मंत्र विज्ञान का गहन अध्ययन किया । मोहनखेडा तीर्थ क्षेत्र में नेत्र विकलांगता,नशामुक्ति, कटे हुए होटों, कुष्ठ, मंदबुद्धि निवारण आदि चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके  मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र. का साकार किया । मोहनखेडा तीर्थ विकास के पूज्य गुरूवर ने आचार्य प्रवर विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी मसा के सपनें हास्पीटल, गौशाला, गुरूकुल को साकार करने में अपनी भूमिका निभाई। पूज्य ऋषभचन्द्र सूरीजी मसा ने ही  मोहनखेडा के समग्र विकास के लिये एक सूत्रधार की भूमिका निभाई वही धर्म के क्षेत्र में शत्रुंजय तीर्थ पालीताना को पवित्र शहर का 1990 में दर्जा दिलवाया, पालीताणा में सम्मेदशीखर तीर्थ रक्षा के लिये 15 आचार्यो का सम्मेलन आयोजित करवाया, वही सरोड एवं मोहनखेडा में 3 हजार पशुओं  का विशाल केंप आयोजित करवाया, जय तलेटी पर कार सेवा कर तीर्थशुद्धि अभियान चलाया । पावा, नवसारी, सरोड, इन्दौर, राउ,खारवाकला,राजगढ में शांतिनाथ मंदिर में गुरू मंदिर स्थापित करवाये, 72 जिनालय भीनमाल, पालीताणा,जावरा, रतलाम,बडावदा,नीमच,बागरा,झाब ,सुमेरपूर आदि के भव्य प्रतिष्ठा आयोजन आपकी प्रेरणा एवं निश्रा में संपन्न हुए। इन्दौर, पूणे,झाबुआ, मोहनखेडा, जावरा,खाचरौद आदि जगहों पर महा मांगलिक के आयोजन करवाये वही गौशालाा, पाठशाला,गुरूकुल,जिन मंदिर,गुरू मंदिर आदि के कार्य भी पूज्यगुरूवर की प्रेरणा एवं निश्रा में सतत चल रहे है । श्रीमती रजनी रूनवाल के अनुसार आज रविवार 4 जून को  महा तीर्थ मोहनखेडा में लाखों धर्मप्रेमियों की साक्षी में पूज्य ऋषभचन्द्रसूरीजी आचार्य पद की पदवी ग्रहण करने के साथ ही आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के नाम से सम्पूर्ण विश्व में जाने जावेगें । आज गुरूवर के 60 वें जन्मोत्सव के अवसर पर तीर्थस्थल मोहनखेडा में प्रातःकाल से ही मानव सेवा माधव सेवा के कार्य करके गुरू देव के चरणों में भावांजलि अर्पित की जावेगी तथा झाबुआ श्री संघ से बडी संख्या मे श्रावक एवं श्राविकायें भी पूज्य गुरूदेव के सानिध्य को प्राप्त कर अपने आप को आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य महसूस करेगें ।गुरूवर के जन्म दिवस के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर यह कहना गुरू वंदना होगी कि ’’ गुरूवर आपकी कृपा दृष्टि एक बार किसी पर पड जावे, उसके सभी संकटों का नाश क्षण भर मे हो जावे, गुरूवर जीवदया के साक्षत अवतार है, धर्म एवं प्रेम के वे महासागर से विशाल है । वंदना करे हम आपके श्रीचरणों की , आपका सानिध्य एवं कृपा दृष्टि सब पर बनी रहे सदा ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 4 जून को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 4 जून को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 4 जून को दोपहर 12.10 बजे झाबुआ पहुंचकर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित हितग्राही सम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात अपरान्ह 2.15 बजे थांदला पहुॅचकर दशहरा मैदान थांदला में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे। उसके बाद थांदला से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगे।

माननीय प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 4 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री विश्वास 4 जून को दोपहर 12.10 बजे झाबुआ पहुंचकर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ में आयोजित हितग्राही सम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात अपरान्ह 2.15 बजे थांदला पहुॅचकर दशहरा मैदान थांदला में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे। उसके बाद थांदला से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पेड लगाओं यात्रा निकाली जाएगी

झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जलसंवर्धन हेतु ‘‘पेड लगाओं यात्रा‘‘ 05 जून से 15 जून 2017 तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित की जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण करना है।

आज 3 जून को कृषि विज्ञान मेले में तकनीकि जानकारी दी गई

झाबुआ । झाबुआ जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में आज दुसरे दिन 3 जून को किसानो को खेती संबंधी तकनीकि जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित कृषि विज्ञान मेले में विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन 4 जून को होगा।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरियादिया ने बताया वह दुकान पर विमल लेेने गयी थी की ओरोपी तारासिंह पिता रूसमाल अन्य 02 निवासीगण नागनवाट बडी के मो.सा. लेकर आये ओर मो.सा. पर बिठाकर मदरानी सरकारी स्कुल के पीछे ले गये व ओरोपी तारासिंह ने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी झाबुआ में अपराध क्रं. 176/17 धारा 366,376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरियादिया नुरीबाई पति खुमान मावी 50 वर्ष,निवासी आमलीपाडा ने बताया कि मेरी लडकी कु. सपना , उम्र 16 वर्ष घर से उमरकोट कक्षा 10वी की पूरक परीक्षा का फार्म भरने जाने का कहकर सहेली पुजा व अनिल के साथ गयी थी, जिसे संदेही आरोपी कमल पिता रमेश डामोर निवासी आमलीपाडा का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 103/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ ।आरोपी फतिया पिता वेस्ता बामनिया निवासी समोई, निवासी के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 260/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी बालु पिता जितरा मैडा उम्र 30 वर्ष निवासी डोकरवानी, के अवैध कब्जे से 540/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 173/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान के दो प्रकरण दर्ज
   
झाबुआ ।  फरि. जगदीश चंद पिता मुलचंद पोरवाल उम्र 61 वर्ष नि. रानापुर ने बताया कि मेरी लडकी कु. अंजली पोरवाल उम्र 25 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रं.30/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया। फरि. दीपक पिता कैलाश चंद दवे उम्र 44 वर्ष नि. रानापुर ने बताया कि मेरा लडका शुभम उम्र 20 वर्ष घर से इंदौर खरीदी करने जाने का कहकर गया था जो घर वापस नही आया।प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रं.31/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

वेल्डींग करते निचे गीरने से मोत

झाबुआ । अमित कुमार पिता विजय चैधरी उम्र 22 वर्ष निवासी भानपुर बिहार हा.मु. मेघनगर की वेल्डींग करते समय सेफ्टी बेल्ट टुटने के कारण नीचे गिरने से ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 28/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

गड्डे मे गीरने से दो की मोत
     
झाबुआ ।  महेश पिता विजय भुरजी भुरीया उम्र 17 वर्ष निवासी बडा घासलिया की मो.सा. से गड्डे में गिरन पर आयी चोंटो के कारण मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 29/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। रफेल पिता हीरा भुरीया उम्र 25 वर्ष निवासी बडा घासलिया की मो.सा. से गड्डे में गिरन पर आयी चोंटो के कारण मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 30/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: