झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून

पेटलावद में 8 रू. किलो प्याज खरीदी प्रारंभ, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने किया निरीक्षण

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में पेटलावद के खरीदी केन्द्र पर 30 जून तक किसानो से प्याज की खरीदी 8 रूपये प्रति किलो की दर से की जाएगी। पेटलावद में आज से प्याज की खरीदी शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। केन्द्र का कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं एसपी श्री महेशचन्द्र जैन ने निरीक्षण ेिकया एवं एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी को प्याज खरीदी के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये।

पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता एवं पर्यावरण के लिये सहभागिता करना सभी का नैतिक दायित्व - आषीष सक्सेना
  • विष्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकाली, मानव श्रृंखला बना कर जागरूकता का सन्देष दिया

jhabua newsझाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय बस स्टेंड स्थित छतरी चैराहे  से सोमवार को पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन द्वारा  पत्रकार कल्याण परिषद के बैनर तले आयोजित  जन जागरूकता रैली का हरी ढण्डी देकर बिदा किया तथा स्वयं पुलिस अधीक्षक भी पूरी रैली मे शामील हुए । बस स्टेंड से प्रारंभ हुई रैली में युवकों के हाथ में पर्यावरण जागरूकता को लेकर तख्तिया थी जिसमें वृक्ष लगाने, स्वच्छता का सन्देश देने, पानी बचाने तथा वातावरण को शुद्ध बनाने के बारे मे सन्देश अंकित थे । रैली का रवाना करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन का आधार है और यह ह मारे जीवन के हर पक्ष से जुडा हुआ है इसलिये हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिये  । पर्यावरण रैली में बडी संख्या में  नगर के बुद्धिजीवी, लेखक, पत्रकार,गीतकार, कवि, चित्रकार भी सहभागी हुए वही सामाजिक संस्थाओं रोटरी क्लब आदि से भी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । थांदला गेट, बाबेल चैराहे से होकर रैली बोहरा मस्जिद चैराहे पर पहूची तो नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला के नेतृत्व में बोहरा समाज द्वारा रैली का स्वागत किया गया तथा रैली में शामील प्रत्येक व्यक्ति का फु्रटी पिता कर स्वागत किया गया । आजाद चैक, नेहरूमार्ग होते हुए रैली राजवाडा चैक पहूंची जहां कलेक्टर आशीष सक्सेना, प्रुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन, समाज सेवी यशवंत भंडारी, डा.केके त्रिवेदी, रोटरी अध्यक्ष उमंग सक्सैना, , अमीत शर्मा,  संदीप जैन, प्रवीण सोनी, जयंेन्द्र बैरागी, भेरूसिंह तरंग राजेन्द्र सोनी , राकेश पोत्दार, रामकुमार वर्मा सहित बडी संख्या में सहभागियों ने मानव श्रृंखला बनाई तथा पर्यावरण सरंक्षण के लिये  नारे लगा कर जन जागरूकता पैदा की । इस  अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने पर्यावरण सरंक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिग की समस्या के  चलते प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक होना तथा पर्यावरण सरंक्षण में अपनी सहभागिता करना नैतिक दायित्व है । कलेक्टर ने आम लोगों को पानी रोकने एवं उसे सरंक्षित करने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके वृक्षों को पनपाने के लिये अपनी प्रखर भूमिका निभाना होगी । कलेक्टर ने बताया कि आगामी 14 से 16 जून तक तीन दिनों तक जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में जिले भर में वृक्षारोपण करने तथा पानी बचाने के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिये अभियान चलाया जावेगा जिसमें जिले भर के नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है  । श्री सक्सेना ने आव्हान किया कि प्रत्येक परिवार में खुली जगहों पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भूमिका निभाना चाहिये । इस अवसर पर  कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी यशवंत भंडारी ने अंधाधुन वृक्षों की कटाई होने तथा पर्यावरण संतुलन बिगडने की भयावहता का जिक्र करते हुए भविष्य में प्राणवायु सहजता से मिल सके इसके लिये वृक्षों को लगाने का सामुदायिक आव्हान किया । पत्रकार कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धरती का तापमान दिनो दिन बढ रहा है  पर्यावरण का क्षरण हो रहा है इसलिये पर्यावरण की रक्षा के लिये धरती पर वृक्ष लगाना होगें तथा हरी भरी धरती बना कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिये अपनी भूमिका निभाना होगी । कार्यक्रम के अंत में प्रेम सतोगिया ने पर्यावरण गीत की प्रस्तुति दी तथा जयेन्द्र बेरागी ने आभार व्यक्त किया ।


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन परिसर में लगाये फलदार पोधे

jhabua news
झाबुआ ।  विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थकता प्रदान करते हुये पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन द्वारा अपने साथी अधिकारियों अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रचना भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. एस.आर.परिहार, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल, निरी. आर.सी. भास्करे, सूबेदार सुदर्शन खरे, सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, सूबेदार कोमल मीणा, सउनि लोकेन्द्र खेड़े तथा अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जिले के पर्यावरण प्रेमी साथी श्री नीरज सिंह राठौर, श्री ओम जी शर्मा, श्री कमलेश पटेल, श्री ओम जी शर्मा (पत्रकार), श्री अमित जैन, श्री राजेश जैन, श्री मयंक रूनवाल, श्री सचिन बैरागी, श्री अहद खान, श्री भूपेन्द्र गौड़, श्री पंकज मालवीय आदि के साथ पुलिस लाईन परिसर में कदम्ब, जामुन तथा खिरनी के पेड़ लगाये। खिरनी तथा जामुन के पेड़ 06 फीट से अधिक ऊॅचाई के तथा कदम्ब के पेड़ 12 फीट से अधिक ऊॅचाई के लगाये है, ताकि एक बरसात के बाद सभी पेड़ विराट वृक्ष का आकार ले सके। कदम्ब का पेड़ जहाॅ शीतलता एवं छाया देता है, वही जामुन और खिरनी के पेड़ पक्षियों को आश्रय तथा भोजन उपलब्ध करवायेगें, इसी भावना से यह पेड़ लगाये गये है। इसके अतिरिक्त श्री महेश चंद जैन द्वारा, पत्नि श्रीमती उषा जैन के साथ, पुलिस अधीक्षक निवास में भी कदम्ब, जामुन तथा खिरनी के वृक्ष लगाये गये। सुबह पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता रैली के साथ पैदल शहर भ्रमण कर आमजन मानस को आगामी बारीश के मौसम में हाथीपावा तथा जहाॅ जगह हो, वहाॅ पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अनुरोध किया गया।     

विधानसभा क्षेत्र के लिये निर्माण कार्यो की स्वीकृति हेतु विधायक ने मुख्यमंत्री को सौपे करोडो के प्रस्ताव

झाबुआ । रविवार को जिले के भ्रमण पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को झाबुआ स्थित उत्कृष्ट मैदान पर आयोजित हितगा्रही सम्मेलन के अवसर पर पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को पेटलावद विधान सभा क्षेत्र में  माही नदी पर स्थित तीर्थ स्थल भाबरापाडा में घाट निर्माण, तीर्थस्थल श्रृंगेश्वरधाम भेरूपाडा में घट निर्माण, कलमोडा सिंचाई तालाब कार्य के लिये 125 लाख की राशि स्वीकृत करने के अलावा क्षेत्र में 6 सडकों के निर्माण तथा 21 तालाब, बेराज व घाट, एवं पुल के निर्माण, इसके अलावा 6 सडकों के निर्माण, 21 स्थानोकं पर बैराज व तालाब निर्माण एवं सुनार नदी पर पुल निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव देते हुए क्षेत्रीय गा्रमीण जनता की सुविधा के लिये इन सभी कार्यो की प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया । सुश्री निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन निर्माण कार्यो की स्वीकृति से अंचल की लंबे समय से चली आरही मांग पूरी हो जावेगी तथा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य संपन्न होने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा । मुख्यमंत्री ने भी सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को गंभीरता से देखा और उन्हे आश्वस्त किया है कि पेटलावद अंचल की इन मांगों को वे पूरा करने में कोई कसर बाकी नही रखेगें ।

रंग संस्कार षिविर 2017 का रंगारंग समापन, नवकलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियाॅ
  • नाटक भूतों ने मेरा ढ़ोल फोड़ा ने सभी का मन मोहा

jhabua news
झाबुआ । जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साज़ रंग झाबुआ द्वारा दिनांक 20 मई से 5 जून तक आयोजित रंग संस्कार षिविर का समापन 5 जून को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में  आयोजित किया गया । संस्था के प्रबन्धकारिणी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि रंग संस्कार षिविर के समापन के अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन उमंग सक्सैना, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर, नगर पालिका के अध्यक्ष धनसिंह बारिया संस्था के संरक्षक शैलेष दुबेजी, यषवन्त भण्डारी श्री मनीष व्यास, अजय रामावत, डाॅ के0के0 त्रिवेदी, एवं रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक फोरम, एम एल फूलपगारे एवं नवकलाकारों के पालक गण एवं बड़ी संख्याॅं में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । सर्व प्रथम अतिथियों ने माॅ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की , अतिथयों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष कमलेष पटेल, दर्षन शुक्ला, राजेष मिश्रा, पियूष पटेल, देवेन्द्र कहार, यग्नेष मालवीय, अनंष जैन, अंषुमान सिंह राठौर एवं संस्था के नवकलाकारों द्वारा किया गया । संस्था के अध्यक्ष कमलेष पटेल ने बताया कि समापन के अवसर पर झाबुआ नवकलाकारों द्वारा गीत संगीत, नृत्य एवं नाट्य विधा की सुन्दर प्रस्तुतियाॅ दी मुकेष बुन्देला के निर्देषन में तैयार नृत्य की गणेष वन्दना, षिव स्तुति, छोटे नवकलाकारों के जब बच्चे थे थोड़े कच्चे थे एवं बाॅलीवुड वेस्टर्न डाॅंस एवं विपुल सारोलकर के निर्देषन में तैयार संगीत के देषभक्ति गीत, बाॅलीवुड मिक्स, गज़ल, व गीतो ने और नवकलाकर कबीर सिह राठौर द्वारा प्रस्तुत गीतों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया । वरिष्ठ रंगकर्मी  धमेन्द्र के निर्देषन में चित्रकला एवं क्राफ्ट विधा के नवकलाकारों द्वारा तैयार चित्रों एवं कलाकृतियों की प्रदर्षनी लगाई गई जिसने दर्षकों को अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही राजेष मिश्रा एवं भरत व्यास द्वारा निर्देषित नाटक भूतों ने मेरा ढ़ोल फोड़ा का सफल मंचन नवकलाकरों ने किया जिसे देख उपस्थित दर्षकों को अपने जादु में बाॅध रखा जिसके संवादों और अदायगी ने अतिथियों एवं दर्षकों को ताली बजाने हेतु स्वतः ही प्रेरित किया । नाटक का संगीत संयोजन विपुल सारोलकर, अनुज पंवार एवं यग्नेष मालवीय द्वारा किया गया । कार्यक्रम की मुख्य विषेषता यह भी रही कि, सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था के नवकलाकार अनंष जैन व दीक्षिता सक्सैना ने किया उन्होने कार्यक्रमों के बीच अपने संचालन कौषल से दर्षकों को बाॅंध कर रखा । इस अवसर पर अतिथी रोटेरियन उमंग सक्सैना ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हम हमारे ज़माने में मंच के नाम से घबराते थे, उस वक्त साज़ रंग जैसी कोई संस्था शहर में नहीं थी जो मंच पर जाने के लिए प्रेरित करे या मंच के संस्कार सिखाये आज साज़ रंग झाबुआ नवकलाकारों में कलाधर्म का आत्म विष्वास जगा रहा है साधुवाद का पात्र है, उन्होने इस अवसर पर कहा कि साज़ रंग के वर्ष आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों के स्मृति चिन्ह मेरी ओर से प्रदाय किये जाने का वचन देता हूॅ । सकल व्यापारी संघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज राठौर ने रंग संस्कार षिविर को सर्वमान्य षिविर की संज्ञा देते हुए कहा कि, कला के संस्कार देने वाली संस्था साज़ रंग नवकलाकरों में रंगकर्म का जोष भरकर उन्हें मंच प्रदान कर रही है, निष्चित ही संस्था के वरिष्ठ एवं कनिष्ठि रंगकर्मी की मेहनत नवकलाकारों के प्रदर्षन में परिलक्षित हो रही है । अपने सार गर्भित उद्बोधन में नगर पालिका झाबुआ के अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने साज़ रंग झाबुआ रंग संस्कार षिविर के सफल आयोजन हेतु बधाईयाॅ देते हुए संस्था को हर संभव मदद की जाने हेतु आष्वासन दिया । इस अवसर पर संस्था के संरक्षक यषवन्त भण्डारी ने रंग संस्कार षिविर में आने बच्चों को भेजने हेतु उपस्थित समस्त पालकों का आभार माना । संस्था संरक्षक शैलेष दुबे ने उपने उद्बोधन में कहा कि, हमारी संस्था के रंग संस्कार षिविर का हर नवकलाकार षिविर रूपी हवन में अपनी आहुतियाॅ दे रहा है और इस हवन के आचार्यो हमारे समस्त वरिष्ठ और कनिष्ठ प्रषिक्षकों को मैं साधुवाद देता हूॅं जिसकी सफल परिणीति इस समापन समारोह में उनकी उर्जावान प्रस्तुतियों में प्रत्यक्ष देखने को मिल रही है ।   संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला ने बताया कि, हमारी संस्था झाबुआ में नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं उन्हें उनकी रूचि अनुसार विधाओं में प्रषिक्षित किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है, शीघ्र ही साज़ रंग में समस्त विधाओं की नियमित कक्षाएॅ संचालित की जावेंगी, जिसमें झाबुआ के अतिरिक्त बाहर से भी अतिथि विद्वान कलाकारों को आमंत्रित कर झाबुआ के नव कलाकारों को प्रषिक्षित किया जावेगा । कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने उपस्थित अतिथयों पालकों गणमान्य नागरिकों पत्रकार बन्धुओं और रंग संस्कार षिविर को सफल बनाने में अपना विष्वास एवं योगदान देने हेतु आभार मान धन्यवाद ज्ञापित किया ।


शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • शासकीय सेवको को बताया गया कि छोटी-छोटी पहल कर जीवन में बदलाव लाये

झाबुआ । आज केन्द्रीय सहकारी बैंक कार्यालय झाबुआ एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसोदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्र में वरिष्ठ महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री यादव उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री तिवारी सहित दोनो कार्यालयो के 80 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

निःशक्तजन विशेष भर्ती अभियान में 16 जून क¨ प्रमाण-पत्र¨ं का परीक्षण

झाबुआ । उद्य¨ग संचालनालय द्वारा निःशक्तजन विशेष भर्ती अभियान में श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित अभ्याथिय¨ं क¨ प्रमाण-पत्र एवं अंक सूची के परीक्षण के लिए 16 जून क¨ उद्य¨ग संचालनालय, विध्याचल भवन, च©थी मंजिल पर आमंत्रित किया गया है। विभाग द्वारा सहायक वर्ग-3 के लिए श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित तथा भृत्य के पद के लिए श्रवण बाधित अभ्यार्थिय¨ं से आवेदन आमंत्रित किए गये थे। संबंधित पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक य¨ग्यता में अर्जित अंक¨ं के आधार पर तैयार की गई प्रवीणता के आधार पर अंक सूची एवं प्रमाण-पत्र परीक्षण के लिए अभ्यार्थिय¨ं क¨ आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

किसानो को कृषि उपज मंडी में उत्पाद बेचने पर नगद भुगतान की व्यवस्था होगी सुनिश्चित
  • म0प्र0 राज्य कृषि बोर्ड द्वारा मण्डियों को निर्देश जारी

झाबुआ । आज से प्रदेश के किसानो को कृषि उपज मण्डियों में उपज का 50 प्रतिशत नगद भुगतान और शेष 50 प्रतिशत भुगतान आर.टी.जी.एस/एम.ई.एफ.टी के माध्यम से तुरंत उसी समय मिलेगा। नगद भुगतान की सीमा तत्समय प्रभावशील आयकर अधिनियम के अधीन होगी। किसानो को भुगतान की यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से प्रदेश की सभी कृषि उपज मण्डियों में लागू कर दी गई है। मण्डियों को निर्देशित किया गया है कि इस व्यवस्था का कडाई से पालन कराया जावे। 

आकाश के ईलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी, जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर
  • कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन

झाबुआ । आज 6 जून को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में आये दिव्यांग जनो से नीचे प्रथम तल पर ही आवेदन लिये गये । महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। जनसुनवाई में जगदीश पिता भेरूमल राठौर निवासी राजपूत बोर्डिग हाउस के पीछे झाबुआ ने पति की सड़क दुर्घटना में आई गंभीर चोटो का इलाज करवाने के लिये आवेदन दिया। 10 हजार राहत राशि स्वीकृत भूरी पति विटठल निवासी थांदला ने पुत्र आकाश के वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने से ईलाज की व्यवस्था करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीएमएचओ एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को ईलाज की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आकाश के इ्रलाज के लिए 10 हजार रूपये राहत राशि स्वीकृत कर दी। बदिया पिता ज्योति निवासी कालीपीपल तहसील झाबुआ ने पिता की मृत्यु के बाद पिता के नाम का विद्युत कनेक्शन कटवाने एवं विद्युत बिल बंद करवाने के लिए आवेदन दिया। नाना पिता भावला निवासी खेडी तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। हिन्दुसिंह पिता श्री नाथू निवासी दौलतपुरा तहसील पेटलावद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदक को दिया आने जाने का किराया संबंधित अधिकारियो से हुआ किराया वसूल जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज जनसुनवाई में आये आवेदक की समस्या का निराकरण समय सीमा में नहीं हाने के कारण आवेदक के आने जाने का बस किराया संबंधित अधिकारियों से आवेदकों को समक्ष में दिलवाया एवं सख्त हिदायत देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के प्रकरणो का समय सीमा में प्राथमिकता से निराकरण कर निराकरण की स्थिति पोर्टल पर दर्ज करे, यदि समयसीमा में आवेदको की समस्या का निराकरण नहीं हो पाएगा तो अगली जनसुनवाई में आवेदक को आने जाने का किराया देने के साथ ही एक दिवस की मजदूरी भी अधिकारी से वसूल कर दी जाएगी।

21 जून को मण्डी प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा
  • 21 जून को प्रातः 6 बजे से होगा योग कार्यक्रम

झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर कृषि उपज मण्डी परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि एनजीओ, सामाजिक व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। योग दिवस 21 जून के अवसर पर सामूहित योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। योग दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधिसामाजिक कार्यकत्र्ता एवं शासकीय सेवक कार्यक्रम मे सहभागिता करेगे। इसके लिए कार्ययोजना बनाने के लिए आज 6 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में योग दिवस आयोजन के लिए कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।  शरीर को स्वस्थ्य रखना है, तो हर व्यक्ति को योग क्रियाएॅ करना चाहिए। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। इस योग कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हो योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करना स्वैच्छिक है, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को जून ऐसे होगा कार्यक्रम
अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों पर 21 जून को योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमांे में स्कूलो (शास./अशास स्कूलो केे विद्यार्थिगण काॅलेजो, योग संस्थाओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., पुलिस कर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता होगी भारत सरकार ने प्रातः 07ः00 बजे से योग कार्यक्रम के लिए समय तय किया है, जिसमें सभी सहभागीगण प्रातः 06ः00 बजे आयोजन स्थल पर एकत्रित होगे। उसके बाद राष्ट्रगान होगा एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश के बाद योग क्रिया की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चोैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय निकाय मुख्यलयो पर 7 जून को बिजली पंचायत आयोजित होगी

झाबुआ । विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ द्वारा झाबुआ एवं अलीराजपुर दोनो जिलो के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ‘‘ बिजली पंचायत‘‘ का आयोजन नगरपालिका एवं नगर पंचायत झाबुआ,रानापुर, मेघनगर, थांदला पेटलावद, अलिराजपुर जोबट एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर मुख्यालयो पर 7 जून को किया जाएगा। अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर ने अवगत कराया कि प्रत्येक नगर पालिका एवं नगरपंचायतो मुख्यालय पर 7 जून को आयोजित बिजली पंचायतो में क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी। बिजली उपभोक्ता उनके बिजली बिल संबंधी बंद-खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन प्राप्त करने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन का नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनो को स्थाई रूप से विच्छेदित कराने और विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के संबंध में बिजली पंचायतों में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे तथा इन समस्याओं का बिजली पंचायतों में उपस्थित कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगे एवं जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सकेगा, उन्हें पंजीबद्ध किया जाकर उनके निराकरण की दिशा में उचित कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से यह अपील भी की गई है कि वे शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी की ओर से आयोजित की जा रही इन बिजली पंचायतों में समस्या निराकरण हेतु उपस्थित रहे ताकि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाये दिए जाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

माह जून हेतु गेहूं, चावल, केरोसीन का आवंटन जारी

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा गेहूं,चावल,नमक एवं केरोसीन का माह जून 2017 हेतु मुख्यमंत्री अन्नपूर्णायोजना अन्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र परिवारों को वितरित करने हेतु आवंटन जारी किया गया है। जिले के 222582 परिवारो के 1229141 सदस्यों के लिए 4996258 किलो गेहूॅ, 1180149 किलो चावल, 203614 किलो नमक एवं 816 ली केरोसीन का आवंटन जारी किया गया है।

उद्यानिकी सम्बंधी यंत्रों पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान
      
झाबुआ । संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी म.प्र. भोपाल द्वारा वर्ष 2017-18 में उद्यानिकी क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढावा देने की योजना प्रारंभ की गई है । योजना में कृषकों अथवा कृषक उत्पादन संघों को उद्यानिकी क्षेत्र का यंत्रीकरण करने पर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50 लाख रुपये जो भी कम हो आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी । इस योजना का लाभ प्रथम आयें प्रथम पायें के आधार पर दिया जायेगा। इस योजनान्तर्गत ट्रेक्टर विथ रोटावेटर (20 हार्स पावर से कम ), पॉवर ट्रीलर पॉवर वीडर, मिस्ट ब्लोवर आदि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा। जिले के जो भी कृषक या कृषक उत्पादक संघ इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से क्रय किए जाएगें कृषि यंत्र
मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में अनुदान पर कृषकों को वितरित किए जाने वाले समस्त कृषि यंत्र तथा सिंचाई उपकरणों का वितरण ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। कृषि यंत्र लेने के इच्छुक कृषकों को अब ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ही आवेदन का प्रस्तुतीकरण, यंत्र का चयन, क्रय की कार्यवाही, भौतिक सत्यापन की कार्यवाही तथा अनुदान भुगतान राशि आदि की समस्त कार्यवाही भारत सरकार द्वारा जारी डी.बी.टी.प्रणाली के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सम्पादित करनी होगी। नवीन व्यवस्थाओं को शासन स्तर से तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने के निर्देश भी दिए गए है।

वृक्षारोपण के संबंध में बैठक 7 जून को

झाबुआ ।कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 7 जून को प्रातः 10.30 बजे से वृक्षारोपण के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में वन विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं जनपद पंचायतों की तैयारी की समीक्षा की जाएगी।

पेटलावद में 8 रू. किलो प्याज खरीदी प्रारंभ

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में पेटलावद के खरीदी केन्द्र पर 30 जून तक किसानो से प्याज की खरीदी 8 रूपये प्रति किलो की दर से की जाएगी। पेटलावद में आज से प्याज की खरीदी शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। केन्द्र पर एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी की उपस्थिति में प्याज खरीदी का शुभारंभ किया गया।

कुख्यात ईनामी डकैत प्रकाश मुणिया कल्याणपुर पुलिस टीम की गिरफ्त मे ।
            
झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने बताया कि ईनामी कुख्यात अपराधी बदमाश प्रकाश पिता कुम्भा जाति मुणिया उम्र 35 साल निवासी रूनखेडा का अपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है:-
थाना कल्याणपुरा के अप. क्रं.73/17 धारा 399,402 भा.द.वि. एवं 25,27 आम्र्स  एक्ट,
थाना कल्याणपुरा के अप.क्रं.255/16 धारा 395 भा.द.वि.
थाना कल्याणपुरा के अप.क्रं.15/12 धारा 457,392,395,412,397,450 भा.दवि.
अप.क्रं.96/13 धारा 395,397 भा.द.वि.
जिला रतलाम के अप.क्रं.307/17 धारा 379 भा.द.वि
थाना विज्ञान नगर जिला कोटा(राजस्थान) के अप. क्रं.134/09 धारा 395,397 भा.द.वि           
              
ईनामी कुख्यात अपराधी बदमाश प्रकाश पिता कुम्भा जाति मुणिया उम्र 35 साल निवासी रूनखेडा उपर्युक्त 6 अपराधों में फरार चल रहा था। आरोपी ने जिला रतलाम से एक मोटर साईकिल चोरी की थी, जिसमें जिला रतलाम में अप.क्रं.307/17, धारा 379 भा.द.वि का पंजीबद्ध है। होण्डा कंपनी की मोटर सायकल को आरोपी प्रकाश के कब्जे से इस्तागासा क्रं.03/17 धारा 41(2),102 जा.फौ. में जप्त किया गया। राजस्थान व गुजरात राज्य के संबंधित थानों को आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई है।  फरार आरोपी को पकडने हेतू थाना कल्याणपुरा के पुलिस अधि./कर्म. की टीम घटित की गई थी। मुखविर से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपी प्रकाश मेघनगर तरफ जाने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा ,निरीक्षक कौशल्या चैहान, उनि भागीरथ बघेल, सउनि संतोष वसुनिया, प्र.आर.535 बलवीर, आर.466 रामअवतार, आर.163 रवि, आर.443 राहुल की मय आम्र्स के टीम बनाकर चैकी प्रभारी अन्तरवेलिया उनि राजीव औशाल तथा आर.380 मनोज, आर.472 नारजी, आर.456 दादूसिंह ने पिपलिया और अन्तरवेलिया के बीच मे कुख्यात डकैत प्रकाश पिता कुम्भा जाति मुणिया उम्र 35 साल निवासी रूनखेडा को आते हुए रास्ते मे अंतरवेलिया चैकी के आगे मोटर सायकल लेकर भागते हुए दबिश देकर आज दिनांक 06.06.2017 को पकडा तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। आरोपी खूंखार होकर वह  कुख्यात अपराधी मलखान का खास सहयोगी है तथा जिले के एवं सीमा से लगे राज्यों में भी इस गैग द्वारा कई लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराध घटित किये हैं। ईनामी कुख्यात डकैत प्रकाश की गिरफ्तारी पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। उक्त सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन नें पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

मोटर सायकल चोर पुलिस की गीरफत मे
झाबुआ । थाना कोतवाली झाबुआ में दिनांक 10.09.16 को फरियादी सुरेश पिता महेन्द्रसिंह सोलंकी नि.  किशनपुरी झाबुआ ने थाना आकर रिर्पोट दर्ज कराई की रात्री में मेरी  मोटर सायकल होण्डा ड्रीम योगा क्रमांक एम.-45. एम.जी.-2958 कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । जिस पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 582/16 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सुचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के मार्ग दर्शन पर टीम द्वारा आरोपी मुकेश पिता इंदरसिंह अखाड़ीया नि. तेजारिया चोकी पारा को पकड़ा पुछताछ करते हुए अपना जुर्म कबुल किया व चोरी की मोटर सायकल होण्डा ड्रीम योगा क्रमांक एम.-45. एम.जी.-2958 को चोरी करना बताया आरोपी को गिर. किया गया। पुछताछ करते हुए चोरी की मोटर सायकल में  ऑरीजनल नंबर की नंबर प्लेट निकाल कर टीवीएस स्टार र्स्पोटर्स कंपनी की मोटर सायकल क्रमांक नंबर एम.-45.एम.जी.-0561 की नंबर प्लेट लगाकर किशनपुरी झाबुआ में ही रमेश पिता कम्मा डामोर उम्र 36 साल नि. किशनपुरी झाबुआ को 10,000 रूपये में बैचना बताया । आरोपी मुकेश की निशादेही से रमेश पिता कम्मा डामोर नि. किशनपुरी झाबुआ से मोटर सायकल  क्रमांक एम.-45. एम.जी.-2958 को जप्त किया गया जिस पर नंबर प्लेट एम.-45.एम.जी.-0561 लगी है  । आरोपी रमेश  को चोरी की मोटर सायकल लेने पर धारा 411 भादविट का आरोपी बनाया गया । दोनो आरोपीयों से पुछताछ जारी है । जिन्हे  पुलिस रिमांर्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के मार्ग दर्शन पर आरोपीयों को पकड़ने में कर्मचारी प्रआर.528 रामदास, आर.523 मुकेश, आर. 69 राजकुमार का शराहनीय कार्य रहा     
                                                           
स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्री महेश चंद जैन ने बताया कि थाना रानापुर कि पुलिस टीम ने निम्नलिखित स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया:-
क्रं.
नाम स्थाई वारंटी
फौ.मु.न./प्रक.क्रं.
1
 गुमा पिता कल्ला भुरिया उम्र 55 साल नि. दौतड
71/13 धारा 435,427,34 भादवि.
2.
जामा पिता गुमा भुरिया उम्र 39 वर्ष नि. दौतड
71/13 धारा 435,427,34 भादवि.
           पुलिस अधीक्षक ने उक्त स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।

मोटर सायकल से कि लूट की वारदात 
       
झाबुआ ।  फरि. नारायण पिता मडिया झणिया उम्र 19 साल निवास उदयगढ ने बताया कि जयेश व हिरालाल के साथ मालजी सात से शादी देखकर मोटर सायकल से आ रहे थे आरोपी राहुल पिता उदयसिंह भुरिया निवासी मोरडुंगरा व अन्य 03, निवासी गण-पिपलीपाडा ने मो.सा. लेकर आये व जयेश व हिरालाल को रोककर मारपीट की व चांदी, दो मोबाईल, आधारकार्ड व नगदी 100 रू. छीन कर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 192/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालीग का हुआ अपहरण 
  
झाबुआ ।  फरि. गुलसिंह पिता बदिया वसुनिया उम्र 45 वर्ष, निवासी छायन सेमलखेडी ने बताया कि मेरी लडकी कु. हीना, उम्र 11 वर्ष किराये के घर से हेंडपंप पर पानी भरने जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही आयी जिसे कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 268/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जब्त
        
झाबुआ ।  आरोपी बदिया पिता रूपजी मेंडा निवासी माछलिया, के अवैध कब्जे से 720/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं0 105/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मानसिह पिता बाबु कटारा उम्र 20 साल नि. थांदला के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 250/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण कायम
      
झाबुआ ।  भुवान पिता पुंजिया भुरिया उम्र 65 वर्ष निवासी टिकडी मोती की एक्सीडेंट में आयी चोंटो के कारण मृत्यु हो गयी। थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 29/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: