झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून

जीएसटी के जटिल नियमों को लेकर झाबुआ बंद आज, सकल व्यापारी संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

झाबुआ। गुड्स एंड सर्विस टेक्स (जीएसटी) के जटिल नियमों को लेकर सकल व्यापारी संघ द्वारा 30 जून, शुक्रवार को प्रदेष व्यापी बंद के आव्हान के तहत झाबुआ बंद का भी आव्हान किया गया है। इस संबंध में व्यापारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि उक्त बैठक में व्यापारी संघ के वरिष्ठ राजेन्द्र यादव, प्रदीप रूनवाल निर्मल अग्रवाल, रमेष डोषी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, संजय शाह, दीपक माहेष्वरी, हरिष शाह, अषोक सकलेचा, मनोज बाबेल, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, कोषाध्यक्ष राजेष शाह आदि उपस्थित थे। जिनके द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि व्यापारी संघ केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में जो जटिल नियम लागू किए जा रहे है, उसका विरोध करती है। यह जटिल नियम व्यापारियों के लिए नुकसानदायक है। उसके विरोध स्वरूप शुक्रवार को राज्य स्तरीय बंद के तहत शहर भी बंद रहेगा।


वाहन रैली निकालकर सौंपा जाएगा ज्ञापन
इसी क्र्रम में शनिवार को दोपहर 1 बजे राजवाड़ा चैक से सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। जहां देष के प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। सकल व्यापारी संघ द्वारा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित समस्त व्यापारियों से वाहन रैली एवं ज्ञापन हेतु दोपहर साढ़े 12 बजे राजवाड़ा चैक पर एकत्रित होने की अपील की है।

त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आमंत्रण-पत्रों का किया वितरण
  • युवा सांई सेवा समिति द्वारा की जा रहीं जोर-षोर से तैयारियां

jhabua news
झाबुआ। युवा सांई सेवा समिति द्वारा त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित श्री सांई मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां समिति द्वारा जोर-षोर से की जा रहीं है। इसी क्रम में समिति द्वारा शहर में आमंत्रण-पत्र भी वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंगार ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव में 7 जुलाई को साई मंदिर पर सुबह साढ़े 7 बजे सांई आरती, दोपहर 11 बजे गणेष पूजन एवं सत्यनारायणजी की कथा, शाम साढ़े 7 बजे आरती, 8 जुलाई को साढ़े 7 बजे सांई आरती, 10 बजे मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, शाम को पुनः साढ़े 7 बजे साई आरती एवं रात्रि 8 बजे बजरंग बाण का पाठ होगा। 9 जुलाई को गुण पूर्णिमा पर्व पर प्रातः साढ़े 5 बजे कांकड़ आरती एवं अभिषेक एवं साढ़े 7 बजे मंगला आरती, 10 बजे से शाम 4 बजे विषाल भंडारा, साढ़े 4 बजे सांई पालकी (शोभा यात्रा), रात्रि साढ़े 8 बजे महाआरती एवं 9 बजे महाप्रसादी एवं इंदौर के कलाकरों द्वारा रंगारंग आतिष्बाजी की जाएगी। रात्रि 11 बजे शयन आरती होगी।  

आमंत्रण-पत्रों का किया गया वितरण
तैयारियों के क्रम में गुरूवार को युवा सांई सेवा समिति से जुड़े दिलीप कुषवाह, शैलेन्द्र सिंगार, राहुल चैहान, षिवा, लोकेन्द्र, राकेष, राजा, बादल, प्रियंक आदि द्वारा पूरे शहर में घूमकर आमंत्रण-पत्रों को घरों एवं दुकानों पर जाकर वितरण किया गया एवं नागरिकों से त्रि-दिवसीय गुण पूर्णिमा महोत्सव में आवष्यक रूप से पधारने की विनती की गई।

झाबुआ संघ मे पहली बार होगा आचार्यश्री का चातुर्मास, श्री संघ के युवाओं में है उत्साह
  • अन्तिम चरण मे है तेैयारियों का दौर

झाबुआ । परमपूज्य गुरूदेव श्री राजेन्द्रसूरिश्वर जी मसा के कर कमलों से प्रतिष्ठित  तीर्थ स्थल श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा की पाट परंपरा के अनुसार पूज्य आचार्य देवेश विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के शिष्य एवं अष्टम पदधारी वर्तमान आचार्य गच्छाधिपति जीवदया प्रेमी पूज्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के झाबुआ नगर में भव्यातिभव्य चातुर्मास की तैयारियों को लेकर सकल श्री संघ द्वारा पवनगति से तैयारियांें को अन्तिम रूप दिया जारहा है । चातुर्मास को ऐतिहािसक एवं भव्य बनाने के लिये  विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर चातुर्मास के लिये प्रत्येक समिति द्वारा अपने अपने सौपे गये दायित्वों को पूरी तत्परता से पूरा करने में जुटी हुई है । श्री संघ के मिडीया प्रभारी रिंकू रूनवाल एवं चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी संदीप जैन राजरतन ने संयुक्त रूप से बताया कि पूज्य श्री के आगमन पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया जावेगा तथा पूरे नगर मे तोरण द्वार लगाये जावेंगें । 2 जुलाई को पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का गौडी पाश्र्वनाथ मंदिर पर भव्यातिभव्य आगमन पर वर घोडा निकाला जायेगा तथा नगर में बेंड बाजों, ताशो, ढोल नकारों के साथ नगर के सर्व समाज द्वारा नगर के प्रमुख चोराहों पर स्वागत किया जावेगा । चातुर्मास समारोह में पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के अलावा  विद्वत्व प्रवचनकार मुनि श्री रजतचन्द्र विजय जी मसा,जिनचन्द्रविजयजी मसा, जीतचन्द्र विजय जी मसा, जनकचन्द्र विजयजी मसा आदि ठाणा पांच एवं साध्वी श्री पुष्पाश्रीजी मसा की सुशिष्या रत्नरेखाश्रीजी मसा,अनुभवदृष्टाजी मसा, कल्प दर्शिताश्रीजी मसा  आदि ठाणा तीन का सानिध्य भी चातुर्मास में प्राप्त होगा । श्री रूनवान ने बताया कि चातुर्मास के प्रथम दिन 2 जुलाई को स्थानीय एमटू होटल के मैदान में पूज्य आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का आशीर्वचनों की निर्झरिणी प्रवाहित होगी । चातुर्मास के दौरान  प्रतिदिन नियमित रूप  से श्री बावन जीनालय में व्याख्यान का लाभ मिलेगा । पूज्य आचार्य देवेश के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय एमटू होटल परिसर में भव्य पाण्डाल के निर्माण का कार्य अन्तिम चरणों में है तथा श्री संघ के सभी श्रावक श्राविकायें तैेयारियों मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है । श्रीसंघ के अध्यक्ष धर्मचन्द्र मेहता एवं भरतभाई बाबेल ने जानकारी देते हुए बताया आज 30 जून सोमवार को श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ जिन मंदिर की षष्ठम वर्षगांठ के अवसर पर  आसाढ सुदी सप्तमी पर्व पर  साध्वी श्री रत्नरेखाश्री मसा आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में  मंदिर की वेदी के शिखर पर ध्वजारोहण प्रातः 9-15 बजे संपन्न होगा । तदनुसार प्रातः 6-30 बजे श्री भक्ताबंर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा, प्रातः 7 बजे प्रभू की प्रतिमा का अभिषेक एव ंकेशर स्पंदन पूजन, 7-30 प्रातः श्री सत्तरभेदी पूजन विधिकारण वेलजी भाई शाह इन्दौर द्वारा प्रातः 9-15 बजे ध्वजारोहण,  10-30 बज6े प्रभूजी की आरती मंगलदीप एवं प्रभावना का आयोजन होगा । श्री कांतिलाल बाबेल, बाबुलाल संघवी, यशवंत भंडारी एवं सरल जेैन , आनन्दीलाल संघवी, अभय धारीवाल, नरेन्द्र पगारिया, जितेन्द्र रूनवाल, आदि ने उक्त आयोजन मे समस्त श्रावक श्राविकाओं से सहभागी होकर धर्मलाभ की अपील की है ।


जिले के पात्र परिवारो को 2 रूपये किलो दिया जाएगा प्याज
  • पात्र परिवारो को उपलब्ध करवाने के लिए 36000 क्विंटल प्याज आवंटित

झाबुआ । जिले के पात्र परिवार एवं एपीएल परिवारो को शासन द्वारा 2 रूपये प्रति किलो की दर से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्याज उपलब्घ करवाया जाएगा। जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानो को 36000 क्विंटल प्याज का आवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा जारी किया गया है। जिले के पात्र परिवारों की संख्या के मान से विकास खण्डवार प्याज का आवंटन शासकीय उचित मूल्य की दुकानवार पुनर्रावटन किया गया है। जारी आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक के 43090 परिवारो के लिए 6970 क्विंटल, रामा ब्लाक के 32857 परिवारो के लिए 5314 क्विंटल, राणापुर ब्लाक के 34403 परिवारो के लिए 5564 क्विंटल, मेघनगर ब्लाक के 31158 परिवारो के लिए 5036 क्विंटल, थांदला ब्लाक के 35283 परिवारो के लिए 5707 क्विंटल, पेटलावद ब्लाक के 45791 परिवारो के लिए 7406 क्विंटल, प्याज आवंटित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकानो के सेल्स मेन को निर्देश दिये गये है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवार एवं एपीएल परिवार को 2 रूपये प्रति किलोग्राम प्रति परिवार न्यूनतम 10 किलोग्राम एवं अधिकतम 50 किलोग्राम तक प्याज विक्रय करे। शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से प्याज का वितरण प्याज उपार्जन अवधि के पश्चात अर्थात 30 जून, 2017 के बाद किया जावेगा। किसी भी परिस्थिति में उपार्जन अवधि के दौरान प्याज का वितरण नहीं किया जावे। शासकीय शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्याज का स्टाॅक एवं वितरण पंजी अनिवार्यता संधारित की जावे। वितरण पंजी में प्याज प्राप्त करने वाले हितग्राही का नाम, निवास का पता, पहचान दस्तावेज की प्रविष्ठि एवं हस्ताक्षर भी कराये। रोटेशन के आधार पर सभी वितरण पंजियों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी/राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवारों को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची के आधार पर तथा एपीएल परिवारों को प्याज का वितरण उनके पहचान के दस्तावेज (आधार नंबर, वोटर आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, शासकीय सेवक को जारी पहचानप पत्र, जाति प्रमाण पत्र पेन्शन पासबुक, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पहचान पत्र, आम्र्स लायसेंस, विकलांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य कार्ड, जाब कार्ड एवं संपत्ति दस्तावेज जिनमें हितग्राही का फोटो लगा हो) किसी एक की छायाप्रति प्राप्त की जाये। शासकीय उचित मूल्य दुकानो तक परिवहन का कार्य म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन द्वारा प्रदाय परिवहनकर्ता द्वारा किया जावेगा। उपार्जन केन्द्र/भण्डारण स्थल से परिवहन करने के पूर्व म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ, हार्टीकल्चर एवं म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्याज की गुणवत्ता का परीक्षण कर परिवहन कराया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी स्थिति में उपभोक्ताओं को सडी/गली प्याज का वितरण न हो। शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आवंटित मात्रा अनुसार भण्डारण स्थान नहीं होने पर प्याज का भण्डारण दुकान स्थल के ग्राम में ही खाली पडे शासकीय भवन में क्षैत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से समन्वयक कर करेगे। जिसकी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दे। प्याज का वितरण प्रथमतः पात्र एवं एपीएल परिवारों को किया जाये, समय सीमा में प्याज का वितरण न होने की स्थिति में अन्य संस्थाओं यथा दीनदयाल रसोई योजना, छात्रावास, जेल आदि में भी प्रदाय किया जाये, किसी भी परिवार को प्याज क्रय करने हेतु विवश न किया जाये। प्याज के भण्डारण परिवहन एवं उचित मूल्य दुकानो के कमीशन, सुखत, क्षति आदि का निर्धारण शासन के निर्देशानुसार किया जावे। शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से रियायती दर प्याज वितरण की इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय तौर पर किया जाये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने पौधा रोपण के लिए ग्रामीणो से चर्चा की
  • शासकीय भूमि पर पौधारोपण के लिए हो रहे गड्ढे तैयार

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ विकासखण्ड में जनपद पंचायत झाबुआ के माध्यम से शासकीय भूमि पर पौधरोपण कार्य के लिए गाॅवों में गड्ढे तैयार किये जा रहे है। ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय अमले कोटवार, आशा कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सहायिका सहित आमजन द्वारा इस कार्य में सहर्ष श्रमदान किया जा रहा है। आज ग्राम संदला, कुशलपुरा, मोहनपुरा, कल्लीपुरा, आम्बाखोदरा में पौधारोपण के लिए गड्डे खोदकर गड्डो में काली मिट्टी भरी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कापसे ने ग्रामीणो से चर्चा कर पौधारोपण के फायदो के बारे में बताया।

2 जुलाई को झाबुआ के शासकीय सेवक एवं आमजन, अलीराजपुर के जोबट में रोपे के पौघे

झाबुआ । झाबुआ जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे। जिले की हाथीपावा पहाडी पर एक साथ 8 हजार से अधिक पौधे रोपे जायेगे। नमामि देवी नर्मदे अभियान में सहभागिता करने के लिये  2 जुलाई को जिले के शासकीय सेवक एवं आमजन कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में अलीराजपुर जिले के जोबट में नर्मदा किनारे पौधारोपण करेगे। पौधा रोपण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनो की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु प्रातः 8ः00 बजे झाबुआ से सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं शासकीय अधिकारी,कर्मचारी प्रस्थान कर राणापुर में प्रातः 9ः00 बजे एकत्रित होकर एक साथ जिला अलिराजपुर के जोबट तहसील के निकट पौधा रोपण कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिये प्रस्थान करेगे।

श्री दिलीप कापसे ने सीईओ जिला पंचायत के पद पर कार्यभार ग्रहण किया

झाबुआ । शासन द्वारा झाबुआ जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर पदस्थ किये गये श्री दिलीप कापसे ने आज पूर्वान्ह में अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की मासिक बैठक आज, समर्पण भोजनषाला में वृक्षारोपण को लेकर होगी चर्चा

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ की मासिक बैठक 30 जून को शाम साढ़े 7 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी एवं संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर करेंगे। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से आसरा ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में जिला चिकित्सालय के पीछे समर्पण भोजनषाला परिसर में किए जाने वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिवधियों पर विचार-विर्मष कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस हेतु ट्रस्ट के सदस्यों से सुझाव भी लिए जाएंगे।

बैठक को सफल बनाने की अपील
उक्त बैठक को सफल बनाने की अपील आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी जेएल केलवा, जयंतीलाल राठौर, अजय रामावत, सुधीर कुषवाह, राजेन्द्र सोनी, रविराजसिंह राठौर, पं. द्विजेन्द्र व्यास, घनष्याम भाटी, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, श्रीमती कुंता सोनी, हसुमति परिहार आदि सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से की है।

कोई टिप्पणी नहीं: