झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

नगर को मिली और सौगात, 5 करोड लाख की लागत के तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का कार्यारंभ विधायक ने किया ।
  • प्रदेष सरकार नगरों के विकास के लिये पूरी तरह कृत संकल्पित- विधायक बिलवाल

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के हर जिले  की नगरीय संस्थाओं के तेजी से विकास के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है । शहरों के सौंदर्यीकरण के लिये  प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार ने ढेरों योजनाओं को लागू करके सौगाते दी है । नगर के बहादूर सागर एवं छोटे तालाब के सौदंर्यीकरण के लिये शिवराजसिंह चैहान ने पांच करोड 30 लाख की राशि का आंटन करके झाबुआ नगर कोएक आदर्शग् एवं सुन्दर नगर बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान किया है। नगरपालिका परिषद ने नगर मे जनहित को देखते हुए करोडो की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो के साथ ही  बहु आयामी पेयजल योजना को भी मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है जिसका लाभ नगरवासियों को अतिशीघ्र मिलने लगेगा । उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बुधवार सायंकाल स्थानीय छोटा तालाब बांके बिहारी मंदिर के निकट  तालाबों के सौदंर्यीकरण कार्य केआरंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ नगर को एक आदर्श नगर बनाने के लिये करोडो की सौगाते दी है । उन्होने  कहा कि झील सरंक्षण एवं सौंदर्यीकरण योजना के तहत नगर के दोनों तालाबों के सौंदर्यी करण के लिये राशि रूप्ये 5 करोड 29 लाख की स्वीकृती दी है । आज इस के कार्य का शुभारंभ हो रहा है । श्री बारिया ने बताया कि  इस योजनान्तर्ग सौंदर्याीकरण में रिटर्निग वाल निर्माण, फैंसींग, रेलिंग, पीचिंग, सीवर एण्टर सेक्टर, लेंण्ड स्केपिंग, लाईटिंग, फुटपाथ निर्माण, सिग्नल, पार्क के फर्निचर, घाट निर्माण, फव्वारों का निर्माण आदि कार्य किया जावेगा । नियमत अवधि में ठेकेदार पवनकुमार मोदी द्वारा कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया गया है । यह नगर को एक बडी सौगात मिल रही है । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल, नपा अध्यक्ष श्री बारिया, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने गेति चलाकर कार्यारंभ का श्रीगणेश किया । इस अवसर पर मुकेश अजनार, पार्षद सईदुल्लाखाखान, राजेन्द्रसोनी, संजय डाबी, रसीद कुर्रेशी, महेश वर्मा, ठेकेदार पवनकुमार मोदी जैन, लोकेन्द्र कहार, मथियास भूरिया, कन्हैयालाल लाखेरी, अनील महोदिया, नपा के इन्जिनियर कमलकांत जोशी एवं अनेश मरावी सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । श्री जोशी इन्जिनियर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधि संपन्न करवाई ।


लोकरंग शिविर का समापन आज, झाबुआ के नन्हें कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुति 

jhabua news
झाबुआ । नगर में चल रहे लोकरंग शिविर का समापन 1 जून गुरूवार को होने ट्राफिक गार्डन में होने जा रहा है ।  शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कला के विभिन्न रंगों से दर्शक रूबरू होंगे । 11 मई  को शुरू हुए इस 21 दिवसीय शिविर में झाबुआ की उभरती हुई प्रतिभाओं ने संगीत,नृत्य,चित्रकला और नाटक का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।  कार्यक्रम के समापन समारोह में अथिति के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया और पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न कला विधाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी । लोकरंग के दीपक दोहरे ने बताया कि 21 दिन में किसी को सम्पूर्ण कलाकार नहीं बनाया जा सकता, लेकिन उसने अंदर के छुपे कलाकार को पहचान कर उसे रहा दिखलाई जा सकती है । शिविर के दौरान चित्रकला विधा के बच्चों सुंदर चित्रकारी भी दर्शकों के लिए प्रदर्शनी के रूप में लगाई जाएगी । शिविर में नृत्य और चित्रकला का प्रशिक्षण आशीष पांडे ने दिया । संगीत प्रशिक्षण की कमान विकास पांडे के हाथ में रही । नाटक की बारिकियों को बच्चों से रूबरू करवाया शहर के युवा रंगकर्मी ताहा अली खान है । कार्यक्रम के दौरान ही नाटक पोस्ट ऑफिस का मंचन किया जाएगा । जिसका प्रदर्शन बड़ौदा और झाबुआ के रंगकर्मी मिलकर कर रहे हैं । संस्था के प्रवेश उपाध्याय, वैभव परमार ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील शहर के कलाप्रेमियों से की है । कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा ।

मई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर के मार्गदर्षन मे मई 2017 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एडीएम श्री दिलीप कपसे जिला पेंशन अधिकारी श्री बलराम चैहान, एटीओ श्री शाह, श्री संाकला, श्री पारगी, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे।

ये हुवे सेवानिवृत्त
श्री रूपसिंह खपेड भृत्य जिला कोषायलय झाबुआ, श्री जयवंतसिंह परमार सहायक वर्ग-2 आईटीआई झाबुआ,श्री रमेशदास बैरागी लेखा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग झाबुआ, श्री कल्ला बामनिया भुत्य शा0क0उ0मा0वि0पारा, श्री गेंदसिंह मेडा स0शि0 हाई स्कूल रजला, श्री रामचन्द्र परमार स0शि0 शा0 उमावि0 भगोर, श्री कंवरलाल शाखला व्याख्यता, शा0 कउमावि0 मेघनगर, श्रीमती सुमनलता खेर उ0श्रे0शि0 कउमावि. झाबुआ, श्रीमती कमला बामनिया स0शि0 शा0हाई स्कूल करडावदबडी, श्री मानकुवर जैन स.शि0 शा0कन्या उमावि0 पारा, श्री भीलूसिंह सिंगार स.शि. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रानापुर, श्री जौहरसिंह सेमलिया स0शि0 शा0 हाईस्कूल ढोल्यावाड, श्री नाथूलाल भाटी स0शि0 शा0उ0मा0वि0 करवड, श्री ज्ञानसिंह अजनार प्रधान आरक्षक पुलिस विभाग झाबुआ, श्रीमती सेनीबेन ए.एन.एम. स्वास्थ्य विभाग, श्री रामकिशोर शिवहरे डेªसर एवं श्रीमती शांति चैहान ए.एन.एम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीकार्यालय झाबुआ, श्री अनवर खाॅ चैकीदार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, श्री जगदीश प्रसाद वर्मा ए0व्ही0एफ0ओ0 पशु चिकित्सा विभाग एवं श्री देवेन्द्र कुमार भीमावत ए0व्हीएफ ओ पशु चिकित्सा विभाग श्री प्रदीप कुमार जैन सहायक उप क्षेत्र अधिकारी पशु चिकित्सा झाबुआ, श्री वेरसिंह चैहान अंकेक्षण अधिकारी उप पंजीयक सहकारी संस्था झाबुआ।

पुलिस अधिक्षक ने दी सेवा निवृत कर्मचारी को बिदाई 

झाबुआ ।   33 वर्ष के लम्बे सेवाकाल के पश्चात् आज दिनांक 31.05.2017 को सेवानिवृत हो रहे, प्रआर. 274 श्री ज्ञानसिंह को कार्यालय में ससम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा शाल श्रीफल देकर एवं फुलमाला पहनाकर श्री ज्ञानसिंह का स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमति रचना भदौरिया, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल एवं मुख्य लिपिक, जीतसिंह भूरिया द्वारा भी फुलमाला पहनाकर श्री ज्ञानसिंह का सम्मान किया गया। अपने संस्मरण सुनाते हुये श्री ज्ञानसिंह ने कहा कि, वर्ष 2013 में कार्यालय में ही हार्ट अटैक आया था, परन्तु साथी तत्काल मुझे अस्पताल ले गये जिससे मेरी जान बच सकी, मैं उन सभी का आभारी हूॅ। श्री ज्ञानसिंह का पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. तथा अन्य सभी देय स्वत्वो के भुगतान आदेश विदाई समारोह के समय ही दिये गये तथा सभी के द्वारा श्री ज्ञानसिंह के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायू की कामना की गई।


गुम मोबाईल तलाश कर पुलिस ने किया सुपुर्द

झाबुआ । पूर्व में जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हो जाते थे, वह गुम मोबाइल की रिपोर्ट थाना में लिखवाने तथा गुम मोबाइल की पतारसी हेतु परेशान होते रहते थे। इस समस्या/शिकायत को दूर करने के लिये झाबुआ पुलिस के द्वारा नयी व्यवस्था शुरू की गई है, कोई भी व्यक्ति, जिसका मोबाइल गुम हुआ है, वह मोबाइल के बिल के साथ एक सादा कागज पर आवेदन लिख कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन कर सकता है। आवेदक के आवेदन प्राप्ति के पश्चात् मोबाइल की तलाश की जाती है और मोबाईल मिलने पर बिना किसी औपचारिकता के कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर दिया जाता है, विगत एक सप्ताह में 10 से अधिक आवेदन पत्र मोबाइल गुम होने के प्राप्त हो चुके है, जिनमें से 03 आवेदक के मोबाइल का पता चलने पर अन्हे कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किये जा चुके है। दिनांक 30.05.2017 को कु.शानू पिता रफीक हुसेन, निवासी रोहिदास मार्ग झाबुआ का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे सुपुर्द किया गया। दिनांक 31.05.2017 को कलेक्ट्रेट झाबुआ में पदस्थ प्रदीप रामावत का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे सुपुर्द किया गया।

मुख्यमंत्री  श्री चैहान ने लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से किया ग्रामीणो को संबोंधित

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत अभियान के चैथे चरण के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोैहान ने आज सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश वासिंयों को संबोधित किया। जिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणा नेे लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के भाषण को सुना।

कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 2 जून को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । श्री गौरीशंकर बिसेन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री बिसेन 2 जून को अपरान्ह 3.30 बजे झाबुआ पहुंचकर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत धार जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • शासकीय सेवको को सिखाये गये तनाव प्रबंधन के तरीके

झाबुआ । आज जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं संयुक्त कलेक्टर श्री असफाक अली ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री रामबरडे श्री डुडवे, एवं ग्रामड सहित 15 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

आई.टी.आई में प्रशिक्षण के लिये आॅनलाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना केे निर्देशानुसार 15 से 35 वर्ष के युवक युवतियों को मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत जिले के 6142 युवक-युवतियों को आई.टी.आई. झाबुआ, रामा, मेघनगर, थांदला, बामनिया में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी है। इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ूूूण्ेेकउण्उचण्हवअण्पद  पर पंजीकरण करवा सकते है। पंजीयन पश्चात् मैरिट के आधार पर आॅनलाईन चयन किया जावेगा। पंजीयन के लिए अपने नजदीकी आई0टी0आई0  में अपना आधार कार्ड एवं निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची लेे जाकर  पंजीयन करवा सकते है चयनित छात्रो को - रीटेल, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी , आॅटोमेटिव, कंस्ट्रक्षन, आईटी एवं आईटीईएस, टेलिकाॅम, केपिटल गुडस, बैकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, डोमेस्टिक वर्कर, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर , टुरिस्म एण्ड हाॅस्पिटालिटी , प्लंबिग आदि में प्रशिक्षित किया जावेगा । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक छात्र - छात्राओं को इस योजना से जोडकर पंजीयन करावाकर इस योजना का लाभ दिलाये । अधिक जानकारी के लिए विकास खण्ड पर प्रभारियो से संपर्क किया जा सकता है श्री डी0सी0 रावल, कैम्पन मैनेजर रामा 9425495651, श्री कमलसिंह सौराष्ट्रीय ,कैम्पन मैनेजर मेघनगर 9644766614, श्री सुरेन्द्र बारिया ,कैम्पन मैनेजर बामनिया 8085203331, श्री सुरेष भूरिया, कैम्पन मैनेजर थांदला 8253017333, श्री बिम्बिसार कोडापे ,कैम्पन मैनेजर झाबुआ 9039840135, श्री भूरसिंह जमरा, कैम्पन मैनेजर राणापुर 975588911 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

जिले के किसान वातावरण के अनुकूल फसले ले वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन आज डाॅ. यूपी एस भदौरिया संयुक्त संचालक विस्तार सेवाएॅ राजमाता विजयाराजे सिधियां विश्वविद्यालय ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में किया गया। बैठक में वर्ष 2016-17 रबी मौसम में किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की गई एवं वर्ष 2017-18 खरीफ मौसम में किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। डाॅ.यू पी एस भदौरिया संयुक्त संचालक विस्तार सेवाएॅ, राजमाता विजयराजे सिंधियां कृषि विश्वविद्यालय गवालियर, ने बैठक  को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के किसान जिले की जलवायु के अनुकूल फसल ले। उद्यानिकी फसलो का उत्पादन बाजार की मांग अनुसार ही करें बैठक की अध्यक्षता कर रहें डाॅ.ए. कृष्णा अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय इन्दौर ने कहा कि किसान फसल उत्पादन के लिए जैविक खेती की ओर बढे जमीन की उर्वर क्षमता बनाये रखने के लिए मिट्टी की जांच करवाये एवं आवश्यकता अनुसार ही रासायनिक उर्वरको का उपयोग करे आवश्यक नहीं हो, तो रासायनिक उर्वरक का उपयोग नहीं करे। बैठक में विशिष्ट अतिथि डाॅ.पी.के पाठक, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, पंतनगर, श्री बालाराम पाटीदार पूर्व मण्डल सदस्य एवं प्रगतिशील कृषक, डाॅ. आई एस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके झाबुआ सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में केवीके के वैज्ञानिक डाॅ. यादव, ने खरीफ मौसम के लिये प्रस्तावित कार्ययोजना समिति को बताई। बैठक में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे कार्यक्रम की रूपरेखा जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. आईएस तोमर ने बताईं।

बलात्कार के दो प्रकरण पंजीबद्ध
        
झाबुआ । पिडीता ने बताया कि वह रानापुर बाजार करने गयी थी जहां आरोपी अर्जुन पिता वालसिंह भूरिया निवासी उबेराव का मिला ओर बोला कि में तुझे औरत बनाकर रखूंगा कहकर जान से मारने की धमकी देकर जाम नगर गुजरात ले गया वहा फिर मेरी ईच्छा के विरूद्ध लगातार खोटा काम करता रहा। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 255/17 धारा  366,376(2)(एन) 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिडीता ने बताया कि वह झाबुआ हाट बाजार करने गयी थी जहां आरोपी विजय पिता हुमा गुण्डिया निवासी पिटोल का मिला ओर बोला कि चल मो.सा. पर बैठ कहकर मो.सा. पर बैठाकर फुलमाल ले गया फिर मेरी मर्जी के बिना खोटा काम किया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 461/17 धारा  376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ । फरियादी गुडडीबाई पति खिमजी सिंगाड निवासी जुना खवासा ने बताया कि वह अपनी लडकी कलावती पिता खीमजी सिंगाड उम्र 17 साल के साथ खवासा हाट बाजार करके वापस घर पैदल आ रही थी कि रास्ते में ओरोपी सरवन पिता तेजिया भुरिया व सुरेश पिता तेजिया निवासीगण अंतरवेलिया के मो.सा. लेकर आये ओर कलावती को आरोपी सरवन की औरत बनाने की नियत से पकड कर जबरदस्ती मो.सा. पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 241/17 धारा 363 ,366,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
      
झाबुआ ं।  फरियादिया ने बताया कि आरोपी राजु पिता तोलिया कटारा नि. खेडा ने मैं तुझे पसंद करता हूं कहकर बुरी नियत से मेरा हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 170/17 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी हरू पिता दलसिंह मचार साल नि. काकरादरा के अवैध कब्जे से 1350रू0/- की शराब जप्त कर गिर. किया गया, आरोपी प्रकाश पिता कालु डामोर निवासी काकनवानी के अवैध कब्जे से 2800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया, आरोपिया रतनी पति कल्ला गरवाल नि. नारंदा के अवैध कब्जे से 300/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया एवं आरोपी नाहरसिंह पिता पुनिया बामनिया नि. झीरी के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर, काकनवानी, कल्याणपुरा व कालीदेवी में अपराध क्रं. 256, 173, 169, 97/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: