झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

किसानों की समस्याओ का पूरी गंभीरता के साथ समाधान करने का प्रयास किया जायेगा--मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • प्रदेश में किसानो को इस वर्ष में फसल बीमा के रूप में 2 हजार करोड रूपये वितरित किये जायेगे

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों की समस्याआंे प्रति संवेदनशील है। उन्होने कहा कि वे किसानो की समस्याओं का पूरी गंभीरता के साथ समाधान करने का प्रयास करेगे। किसान धैर्यता का परिचय दे तथा अपनी बात को शांति पूर्ण तरीके से रखे। वे रविवार को झाबुआ में हितग्राही सम्मेलन व कृषि विज्ञान मेले के समापन अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ओडिटोरियम के लिये भवन की आधार शिला भी रखी। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पिछले वर्षो में फसल बीमा व फसल क्षति मुआवजा के रूप में एक बड़ी राशि किसानों को वितरित की गई है। इस साल भी प्रदेश में दो हजार करोड रूपये की राशि फसल बीमा के रूप में किसानो को वितरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानो की आय को दो गुना करने के लिये झाबुआ में जो रोडमेप तैयार किया गया है, वह प्रशंसनीय है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानो की आय को दो गुना करने के लिये योजना बद्ध तरीके से प्रयास किये जा रहे है। सिंचाई के लिये बांॅध व तालाब बनाकर खेतो तक पानी पहुंॅचाने के प्रयास किये गये है। वही शून्य प्रतिशत ब्याज से भी आगे बढकर अब यह व्यवस्था की गई है कि किसान 1 लाख रूपये ले जाये और 90 हजार रूपये ही मूल धन के रूप में वापस कर जाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि झाबुआ व अलिराजपुर जिले में उनके द्वारा जितनी भी घोषणाऐ की गई है, उन में से 90 प्रतिशत  स्वीकृत हो गई है या उन पर अमल शुरू हो गया है। नर्मदा नदी के पानी को लाने के लिये पूर्व घोषणा अनुरूप अलिराजपुर में प्रथम चरण का कार्य जारी है, वहीं झाबुआ जिले के लिये पानी लाने की रूपरेखा बनाई जा रही है तथा तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पीने के पानी के लिये जहांॅ जैसी जरूरत होगी उस अनुसार ही पानी की व्यवस्था की जायेगी। झाबुआ जिले में जल संरक्षण व लोगो को रोजगार देने के लिये 779 तालाब स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाॅवो/मजरो व टोलो को जोडने के लिये सडको का काम तेजी से किया जा रहा है। जो मजरे टोले अभी भी बचे है उनको आगामी दो साल में पक्की बारह मासी सडको से जोड दिया जायेगा। शहरी क्षेत्रो में भी मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत सडको व नालियों का निर्माण किया जाकर शहरो को सवारने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चालू वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष होने से गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य सरकार ने गरीबो के लिये रोटी, कपडा, मकान व रोजगार की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने विधान बनाकर यह व्यवस्था की है कि हर गरीब को रहने के लिये जमीन उपलब्ध कराई जावे। इसके लिये पट्टा दिया जाकर गरीब को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब के लिये आवास की व्यवस्था भी की जा रही है। इस वर्ष झाबुआ जिले को 18 हजार आवास का आवंटन किया गया है। अगले वर्ष भी इतने ही आवास दिये जायेगे और जब तक सभी गरीबो के पास आवास की व्यवस्था नहीं बन जाते तब तक आवास आवंटन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आम जन की जिन्दगी में बदलाव लाने के लिये पूरी गंभीरता से प्रयास कर रहे है। उन्होने गांव/शहर में रहने वाली बहनों के लिये निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए उज्ज्वला योजना लागू की ताकि लकडी के चूल्हे के धुंए से महिलाओं को होने वाली बीमारी से बचाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने झाबुआ में हाथीपावा की पहाडी पर 200 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधा रोपण की योजना की प्रशंसा की तथा 2 जुलाई को प्रदेश भर में होने वाले पौधा रोपण में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित जनसमूह को पेड लगाने, पानी बचाने, बेटा-बेटियो को पढाने, विवाह में कार्यक्रमो में शराब व डीजे का उपयोग न करने, बाल विवाह न करने, खुले में शौच न जाने, आदि के लिए संकल्प भी दिलाये। जनसभा को जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि झाबुआ जिले में मनरेगा के तहत प्रदेश से सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्तमान स्थिति में जिले में 44 हजार 757 मजदूर कार्य कर रहे है। उन्होने राज्य शासन की योजनाओं से भी आम जन मानस को अवगत कराया। सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने क्षैत्र की मांगे रखी।  प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन क्षैत्रिय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने दिया। कार्यक्रम के अंत में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र/ चेक/सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक अलिराजपुर श्री नागरसिंह चैहान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, झाबुआ नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कमिशनर श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर श्री अजय शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।


थांदला को जल्द ही गरीबी से मुक्त किया जाएगा--मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • थांदला में करोडो के निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण/भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण के दोरान आज जिले के थांदला में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया एवं थांदला जनपद के विकास के लिए करोडो के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। थांदला नगर पंचायत के विकास के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत नगर के विभिन्न वार्डो में आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य लागत 107.37 लाख रूपये का भूमिपूजन किया एवं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनांतर्गत पदमावती नदी पर 486.00 लाख रूपये से निर्मित बैराज का लोकार्पण किया। पंच परमेश्वर योजनांतर्गत जिले में 179.00 लाख से बनने वाली सी.सी.रोड का भूमिपूजन भी किया। थांदला के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने थांदला ब्लाक के खुले में शौच से मुक्त हो जाने पर थांदला वासियों एवं प्रशासनिक टीम की सराहना की एवं थांदला ब्लाक को अब जल्द ही गरीबी मुक्त करने की घोषणा मंच से की। उन्होने कहा कि थांदला ब्लाक को गरीबी मुक्त करने के हर परिवार को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा, गैस कनेक्शन दिया जाएगा एवं प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 10 हजार रूपये आय हो ऐसी जीविकोपार्जन गतिविधियों से जोडा जाएगा, ताकि परिवार गरीबी के जंजाल से बाहर आ पाये एवं विकास की मुख्य धारा से जुडकर प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे पाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 2 जुलाई को प्रदेश भर में होने वाले पौधा रोपण में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी आमजन से की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित जनसमूह को पेड लगाने, पानी बचाने, बेटा-बेटियो को पढाने, विवाह में कार्यक्रमो में शराब व डीजे का उपयोग न करने, बाल विवाह न करने, खुले में शौच न जाने, आदि के लिए संकल्प भी दिलाये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने हितग्राहीयो को मंच से हितलाभ का वितरण भी किया। मंच पर बुलाकर सामाजिक बदलाव शराब बंदी, दहेज दापा में कमी के लिए प्रहरी के रूप में काम करने वाले तडवी/पटेल का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्री कलसिंह भाभर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया सहित जनप्रतिनिधि, कमिश्नर राजस्व इन्दौर श्री संजय दुबे, पुलिस महानिदेक्षक इन्दौर श्री अजय शर्मा डीआईजी इन्दौर, राजेश्वर प्रसाद, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने चैनपुरा की बाल्मिकी गौशाला में गाय पूजन किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैनपुरा पहॅुचे चैनपुरा में वाल्मिकी गौशाला का निरीक्षण किया। गौशला में गौमाता को तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर पूजा की।

पहाडी पर किया वृक्षारोपण
जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैनपुरा की पहाडी पर विधायक श्री कलसिंह भाभर द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य एवं जल संरक्षण कार्य की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मुक्त कण्ड से प्रशंसा की एवं पहाडी पर कटहल का पौधा लगाकर पहाडी पर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया।

विधायक श्री भाभर के परिवार को सांत्वना दी
झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कलसिंह भाभर के पैतृक गाॅव चैनपुरा पहुॅंचकर विधायक श्री कलसिंह भाभर के होनहार पुत्र की असमय हृदयाघात से मृत्यु हो जाने पर विधायक श्री कलसिंह भाभर एवं उनके परिजनों को मुख्यमंत्री श्री चोहान ने सांत्वना दी एवं ईश्वर से उनके परिवार को इस गहरे दुःख से उभारने के लिए शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक  अधिकारी उपस्थित थे

कु.दक्षिका मोहनिया रही 10 वी अव्वल

झाबुआ । सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है  कु.दक्षिका मोहनिया पिता श्री अर्जुन सिंह मोहनिया ने 10 वी सीबीए में 10 में से  98 अर्जित कर एक इतिहास रचा है । दक्षिका झाबुआ से 8 किलोमीटर दूर अंचल ग्राम भोयरा से जैन पब्लिक स्कूल झाबुआ प्रतिदिन आती है ,लेकिन कु. दक्षिका ने अपनी श्रेष्ठ लगन, निष्ठा एवम अथक प्रयास से यह साबित कर दिया कि संसार में कुछ भी असंभव नही है । कु.दक्षिका मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती श्वेता (गंगा) मोहनिया एवम श्री रतन सिंह मोहनिया एल आई सी आफिसर इंदौर की भतीजी है।

श्री दुबे का जन्म दिन बाल संप्रेक्षण गृह में सादगी से मनाया

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे का रविवार 4 जून को 51 वां जन्म दिवस होने से बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित बाल सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के बीच मे सादगी पूर्वक मनाया गया  इस अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चों ने श्री दुबे का पुष्पहारों से स्वागत करके उन्हे मिठाईया खिलार अपनी शुभकामानायें दी । इस अवसर पर दोहोद गुजरात के भाजपा प्रभारी पन्नालाल जेन, अजय कुशवाह, बाल कल्याण समिति के सदस्य बबलू सकलेचार, अशोक त्रिवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, विजय चैहान, भारती परमार माही, शांतिलाल पालिवाल अर्जुन चैहान पेटलावद भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौर, संजय कहार, नाना राठौर, संजय डाबी, अजय गणावा, अभिनव राठौर  सहित बडी संख्या में शुभेच्छू उपस्थित थे । श्री दुबे का जन्म दिन  नगर भाजपा मंडल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के निवास पर भी मनाया गया जिसमे विधायक शांतिलाल बिलवाल भी उपस्थित रहे तथा उन्होने श्री दुबे को बधाईया देते हुए ज्वाज्वल्यमान जीवन की कामना की।

रंग संस्कार षिविर 2017 का समापन 5 जून सोमवार को, नवकलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियाॅ
  • होगा नाटक भूतों ने मेरा ढ़ोल फोड़ा का मंचन

झाबुआ । जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साज़ रंग झाबुआ द्वारा दिनांक 20 मई से 5 जून तक आयोजित रंग संस्कार षिविर का समापन 5 जून को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में  सांयं 7.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है । संस्था के प्रबन्धकारिणी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि रंग संस्कार षिविर के समापन के अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन उमंग सक्सैना, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर, संस्था के संरक्षक शैलेष दुबेजी, यषवन्त भण्डारी एवं श्री मनीष व्यास अतिथि रहेंगें । उन्होने बताया कि समापन के अवसर पर झाबुआ के ही नवकलाकारों द्वारा गीत संगीत, नृत्य एवं नाट्य विधा की प्रस्तुतियाॅ दी जावेंगी जो कि विगत 15 दिवस में उन्होने षिविर में प्राप्त किया है, साथ ही चित्रकला एवं क्राफ्ट विधा के नवकलाकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों की प्रदर्षनी भी लगाई जावेगी । समापन के अवसर पर नाटक भूतों ने मेरा ढ़ोल फोड़ा का मंचन किया जावेगा जिसका लेखन, निर्देषन राजेष भरत ने किया है, संगीत संयोजन विपुल सारोलकर एवं यग्नेष मालवीय द्वारा किया गया है । संस्था के रघुवीर सिंह चैहान ने बताया कि रंग संस्कार ष्ाििवर में विगत पन्द्रह दिवस में 80 नवकलाकारों ने भाग लेकर कला के समस्त क्षेत्रों से अवगत हुए है जिसमें चित्रकला एवं क्राफ्ट का प्रषिक्षण जिले के वरिष्ठ कलाकार धर्मेन्द्र मालवीय, संगीत का प्रषिक्षण विपुल सारोलकर, नृत्य का प्रषिक्षण मुकेष बुन्देला एवं नाट्य विधा का प्रषिक्षण रंगकर्मी राजेष मिश्रा एवं भरत व्यास ने दिया, षिविर में प्रषिक्षण देने में संस्था के युवा नवकलाकार अनंष जैन, यग्नेष मालवीय और देवेन्द्र कहार ने महती भूमिका का निर्वहन किया, षिविर में प्रतिदिन योगा एरोबिक्स व अन्य एक्सरसाईज़ व खेलों के माध्यम से नवकलाकारों को एकग्रता, अनुषासन और आदेष पालन का प्रषिक्षण देने में सुनिल शर्मा, की महती भूमिका रही इस प्रकार यह रंग संस्कार षिविर अनुभव और युवाओं के जोष से परिपूर्ण था जिसमें प्रषिक्षु नवकलाकारों का जोष व उमंग देखते ही बनता है । संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला ने बताया कि, हमारी संस्था झाबुआ में नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं उन्हें उनकी रूचि अनुसार विधाओं में प्रषिक्षित किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है, उन्होने बताया कि, रंग संस्कार षिविर के उपरान्त साज़ रंग में समस्त विधाओं की नियमित कक्षाएॅ संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें झाबुआ के अतिरिक्त बाहर से भी अतिथि विद्वान कलाकारों को आमंत्रित कर झाबुआ के नव कलाकारों को प्रषिक्षित किया जावेगा । े

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि आरोपी सुखराम पिता कोदा गामड नि. बेगनबर्डी ने फरि. के घर के अन्दर आया व बुरी नियत से मेरा हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 253/17 धारा 452,354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि मेरी लड़की घर के बाहर बैठी थी आरोपी मुकेश पिता शांतिलाल अहेरिया नि. झाबुआ ने फरि. कि लड़की को बुरी नियत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर अश्लील गालिया देने लगा और घर के अंदर तक गया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 469/17 धारा 354,294,452,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी टिमसिंह पिता रामसिंह अयडीया नि. नारंदा ने वैन कं्र. जीजे-5ए-4223 में अवैध परिवहन करते कब्जे से 48 क्वार्टर एमडी कंपनी व 96 बोतल बियर कि व कुल किमती 17,760रू. की शराब व मारूती वैन सहित जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 191/17 धारा 34(2),36 आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: