श्रीनगर में हड़ताल के बाद स्थिति सामान्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

श्रीनगर में हड़ताल के बाद स्थिति सामान्य

life-returns-to-normal-after-day-long-restrictions-strike-in-srinagar
श्रीनगर 18 जून, जम्मू कश्मीर में पिछले 72 घंटाे के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन युवकों की मौत की घटना के विरोध में अलगाववादियों के आह्वान पर हड़ताल और निषेधाज्ञा से प्रभावित राजधानी श्रीनगर में जनजीवन अब सामान्य हो गया। इस बीच ईद-उल-फित्र के कुछ दिन शेष रहते श्रीनगर में सप्ताह में एक दिन लगने वाले प्रसिद्ध संडे मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आई। दुकान और व्यावसायिक संस्थान सुबह फिर से खुल गये और सभी रूटों पर यातायात सामान्य हो गया। कुछ व्यस्त मार्गों पर यातायात जाम की स्थिति रही। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि श्रीनगर में शेरे-खास और अन्य प्रमुख इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध हटा लिय गये हैं। सड़कों पर लगाये सभी अवरोधकों को हटा दिया गया है तथा सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सिविल लाइंस, लाल चौक, बुडशाह चौक, रीगल चौक, मैसुमा, हरि सिंह हाई स्ट्रीट, बटमालू, मौलाना आजाद रोड, रेसीडेंसी रोड और डलगेट इलाकों में स्थिति सामान्य हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: