मधुबनी डीएम ने खजौली प्रखंड परिसर का किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गायब। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 जून 2017

मधुबनी डीएम ने खजौली प्रखंड परिसर का किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गायब।

madhubani dm inspection
मधुबनी (दिनेश सिंह) जिला पदाधिकारी,  शर्षित कपिल अषोक ने खजौली स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण । मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थी। प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान नाजीर वीरेन्द्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार , उर्दू अनुवादक अली अकबर , एवं  उमेष प्रसाद यादव, मिथिलेष कुमार, अमित कुमार अपने कार्यालय से अनुपस्थित थे। वहीँ प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के कार्यालय में कोई था ही नहीँ । खुरहा-मुँहपका रोग का टीका असुरिक्षित ढंग से जहाँ तहां रखा हुआ था। एसएफसी गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम में चावल का कुछ बोरा खुला हुआ था तथा चावल जमीन पर बिखरा हुआ था। गोदाम मैनेजर अनुपस्थित थे। बाल विकास परियोजना कार्यालय में एल.एस. विंध्नवासिनी कुमारी तथा प्रिया गुप्ता अनुपस्थित थी। आर.टी.पी.एस. कार्यालय में अभिलेख का संधारण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। मनरेगा कार्यालय में कनीय अभियंता संगीता कुमारी अनुपस्थित थी। डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन रोककर उनसे गायब रहने का स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। बी.डी.ओ., सी.डी.पी.ओ. कार्यालय के पास महिला शौचालय का निर्माण शीध्र कराने का निर्देश जारी किया वहीँ सभी कार्यालयों को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित रखने को कहा गया ।


 जिला पदाधिकारी ने खजौली थाना का भी निरीक्षण किया तथा थाना में चारदिवारी, पुलिस बैरक की स्थिति ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहाँ शांति समिति के सदस्यों को संबोधित भी किया तथा उनसे अनुरोध किया कि ईद पर्व तथा श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति स्थापना में अपना सहयोग देने के लिये कहा । यदि कोई व्यक्ति सामाजिक विद्वेष फैलाकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करेंगे तो उनके विरूद्व कड़ी  कार्रवाई की जाएगी।  जिला पदाधिकारी ने कमला बलान पश्चमी तटबंध के सुक्की स्थित कटाव स्थल तथा सुक्की साइफन का भी निरीक्षण किया। तटबंध के निरीक्षण के क्रम में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता, झंझारपुर श्री मिथिलेष कुमार सिंह भी उपस्थित थे।   उन्होंने ने बताया कि बाढ पूर्व कटाव निरोधीकार्य पूरा किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: