महाराष्ट्र में डेढ़ लाख रूपए तक किसानों का कर्ज माफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जून 2017

महाराष्ट्र में डेढ़ लाख रूपए तक किसानों का कर्ज माफ

maharashtra-1-5-lakh-rupees-farmers-jurors-debt
मुंबई, 24 जून, महाराष्ट्र सरकार ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 89 लाख किसानों के 34 हजार करोड रूपये कर्ज माफ करने की आज घोषणा की। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सरकार राज्य के 89 हजार किसानों का 1़ 5 लाख रूपये तक का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है और जो किसान नियमित रूप से कर्ज भर रहे हैं उन्हें 25 प्रतिशत या 25 हजार रूपये तक अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहाकि जून 2016 तक का कर्ज माफ किया जायेगा। श्री फडनवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सहयोगी पार्टी शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, किसान संगठन के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के साथ किसानों का कर्ज माफ करने के संबंध में चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी कृषि सम्मान योजना तैयार की गयी है। लगभग 40 लाख किसानों का 1़ 5 लाख रूपये का पूरा कर्ज माफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के किसानों का 7 हजार करोड रूपये का कर्ज माफ किया था,लेकिन वर्तमान सरकार ने 34 हजार करोड रूपये का कर्ज माफ कर रही है और पिछली सरकार के समय कर्ज माफी में जो घोटाला हुआ था उस तरह का घोटाला नहीं होने के लिए भी कदम उठाया गया है। हालांकि किसानों के कर्ज माफी से राज्य के राजस्व कोष में बहुत अधिक दबाव आयेगा लेकिन इस दबाव को कम करने के लिए भी उपाये किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्ज के चुकता करने के संबंध में चर्चा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: