मोदी ने रूसी कंपनियों को रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए किया आमंत्रित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2017

मोदी ने रूसी कंपनियों को रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए किया आमंत्रित

modi-invites-russian-businessmen-to-invest-in-defence-sector
सेंट पीटर्सबर्ग 01 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूसी कंपनियों को भारत में विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया, श्री मोदी ने यहां रूसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा “रक्षा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसमें भारत और रूस सहयोग बढ़ा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि रूसी कंपनियों को भारत में निवेश की संभावनाएं तलाशनी चाहिये और वे भारतीय उद्योगों के साथ मिलकर कर इस दिशा में काम कर सकती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार, वाणिज्य, नवोन्मेष तथा इंजीनियरिंग का इस क्षेत्र में बहुत महत्व है। भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र को निर्माताओं के लिए खोल दिया है और अपनी नीतियों में कई बदलाव किये हैं जिससे व्यापारिक समुदाय को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा “रूसी उद्यमियों को भारतीय उद्यमियों के साथ मिलकर भारत में निवेश करने के लिए आगे आना चाहिये। इससे दोनों देशों और दोनों की कंपनियों को फायदा होगा।” श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को खोलने के साथ-साथ देश को निवेश के लिये एक आकर्षक स्थल बनाने के लिए कई सुधार किये हैं। रूस के साथ संबंधों काे याद करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कूटनीति में द्विपक्षीय संबंधों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। लेकिन भारत-रूस संबंध लगातार आगे बढ़ते रहे हैं और दोनों देशों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता रहा है। सहयोग के लिए रूस की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हमेशा भारत की मदद करता रहा है। दोनों देशों की जनता के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होने द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भूमिका की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं: