मरे, जोकोविच और निशिकोरी क्वार्टरफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जून 2017

मरे, जोकोविच और निशिकोरी क्वार्टरफाइनल में

murrey-djovich-nishikori-reaches-quarterfinal
पेरिस, 05 जून, विश्व के नंबर एक खिलाडी ब्रिटेन के एंडी मरे और दूसरे नंबर के खिलाड़ी तथा गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉप सीड मरे ने रूस के कारेन खाचानोव को लगातार सेटों में 6-3 6-4 6-4 से पीट कर अंतिम आठ में जगह बना ली । मरे ने यह मुक़ाबला दो घंटे चार मिनट में जीता। मरे ने पांच बार विपक्षी की सर्विस तोड़ी और 29 विनर्स लगाए। 30 वर्षीय मरे ने सांतवी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है मरे की एटीपी टूर में यह 650 वीं जीत है। मरे का क्वार्टर फाइनल में आठवीं सीड जापान के कई निशिकोरी के साथ मुक़ाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फर्नांडो वेर्दास्को को दो घंटे 34 मिनट में 0-6 6-4 6-4 6-0 से हराया। दूसरी सीड जोकोविच ने स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास को दो घंटे 27 मिनट में 7-6 6-1 6-3 से पराजित किया। जोकोविच का क्वार्टरफाइनल में छठी सीड आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम से मुकाबला होगा जिन्होंने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को एक घंटे 39 मिनट में 6-1 6-3 6-1 से पीट दिया। महिलाओं में तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को मात्र एक घंटे में 6-1 6-1 से पीटकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया। हालेप 2014 में रनर अप रहीं थीं और दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त एलीना स्वीतोलिना ने तीसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए क्रोएशिया की क्वालीफ़ायर पेत्रा मार्तीच को 4-6 6-3 7-5 को हराया। मार्तीच का अगला मुक़ाबला हालेप से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: