थिएम ने जोकोविच को किया बाहर, नडाल सेमीफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2017

थिएम ने जोकोविच को किया बाहर, नडाल सेमीफाइनल में

nadal-french-open-semi-final
पेरिस, 07 जून, आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर दो खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को बुधवार को क्वार्टरफाइनल में लगातार सेटों में 7-6, 6-3, 6-0 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया। छठी सीड थिएम ने फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए जोकोविच को शर्मनाक शिकस्त दी। थिएम ने यह मुकाबला दो घंटे 15 मिनट में जीता। थिएम का अब सेमीफाइनल में नौ बार के चैंपियन और चौथी सीड स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मरे का सेमीफाइनल में वावरिंका से मुकाबला होगा। नंबर वन सीड मरे ने आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-6,6-1,7-6,6-1 से जीत हासिल की जबकि वावरिंका ने सातवी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-3,6-3,6-1 से हराया। रौलां गैरो पर 10 वें खिताब की तलाश में लगे नडाल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जब हमवतन पाब्लो कैरेनो बूस्टा के खिलाफ 6-2, 6-0 से आगे थे कि बूस्टा ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया और नडाल ने अंतिम चार में जगह बना ली। इसके साथ ही वह 10 वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये। महिला वर्ग में लात्विया की येलेना ओस्तापेंको ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 4-6, 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुक़ाबला स्विटजरलैंड की तिमिया बासिंस्की से होगा। बासिंस्की ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घरेलू स्टार क्रिस्टिना म्लादेनोविच की चुनौती को 6-4, 6-4 से ध्वस्त कर दिया। अन्य क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-6 6-4 से और तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने शानदार वापसी करते हुए पांचवी सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना को 3-6 7-6 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में प्लिसकोवा और हालेप का मुक़ाबला होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: