राजग में सब कुछ ठीक नहीं , घटक दल विकल्प की तलाश में : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जून 2017

राजग में सब कुछ ठीक नहीं , घटक दल विकल्प की तलाश में : तेजस्वी

nda-bihar-in-touch-with-rjd-tejaswi
पटना 10 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और राजग के घटक दल विकल्प की तलाश में हैं । श्री यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) , लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) गठबंधन में रहकर खुश नहीं हैं । सभी विकल्प की तलाश में लगे हैं । उन्होंने कहा कि राजग के घटक दल के कई नेता राजद के सम्पर्क में बने हुए हैं । राजद नेता ने कहा कि राजग के घटक दलों की यह परेशानी है कि उनकी कोई सुनता ही नहीं । भाजपा को अपने घटक दलों की परवाह नहीं रह गयी है । उन्होंने कहा कि राजग के कई नेता जो उनकी पार्टी के सम्पर्क में हैं सिर्फ सिग्नल मिलने के इंतजार में हैं । राजद नेतृत्व जैसे ही अंतिम निर्णय लेगा , बहुत सारे नेता शामिल हो जायेंगे । राजनीति गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार केन्द्रीय मंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा , हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ ही लोजपा के भी कुछ दिग्गज नेता राजद अध्यक्ष श्री यादव के सम्पर्क में हैं । ऐसा देखा जाता है कि भाजपा नेताओं की तरह श्री कुशवाहा और श्री मांझी कभी भी राजद अध्यक्ष श्री यादव के खिलाफ कड़ा तेवर अपनाने से बचते रहे हैं । हम के अध्यक्ष श्री मांझी राजग का घटक दल होने के बावजूद अपनी हो रही उपेक्षा से आहत हैं । हम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के पुत्र और पूर्व मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के कल भाजपा में शामिल होने को लेकर भी श्री मांझी आहत हैं कि गठबंधन धर्म के खिलाफ भाजपा उनकी पार्टी के नेता पर ही डोरा डाल रही है । 

कोई टिप्पणी नहीं: