राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले: नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले: नायडू

nda-to-announce-its-presidential-candidate-before-june-23-naidu
नयी दिल्ली, 18 जून, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले कर दी जाएगी। श्री नायडू ने यहां केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होेंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के बारे में फैसला और नाम की घोषणा 23 जून से पहले होगी।” सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में चर्चा की। श्री नायडू ने इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल के साथ भी चर्चा की है। श्री पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का सम्मान करेगी। ऐसा समझा जा रहा है कि सपा नेताओं ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर एक व्यक्ति का नाम उछाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल के नेताओं के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के संबंध में बातचीत की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कई दलों के नेताओं के साथ इस संबंध में विचार विमर्श किया है। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, श्री जेटली और श्री नायडू की एक समिति का गठन किया है। ये नेता देश भर में सभी राजनीतिक दलों के नेताआें से मिल रहे हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगी। इसके लिए 17 जुलाई को मतदान होना है।

कोई टिप्पणी नहीं: