नीतीश विधानसभा भंग करें, भाजपा के सांसद विधायक इस्तीफा देने को तैयार : नित्यानंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जून 2017

नीतीश विधानसभा भंग करें, भाजपा के सांसद विधायक इस्तीफा देने को तैयार : नित्यानंद

nityanand-accept-nitish-challeneng
पटना 13 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा भंग करने की चुनौती देते हुये आज कहा कि पार्टी के सांसद और विधायक सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधायकों से पहले इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने पार्टी के विधायक अनिल कुमार और नितिन नवीन की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार को वह चुनौती दे रहे हैं कि पहले वह विधानसभा को भंग करें उसके बाद बिहार से पार्टी के सभी सांसदों के साथ ही विधायक भी इस्तीफा करने के लिए तैयार हैं। भाजपा के विधायकों से ही पहले इस्तीफे की शुरुआत होगी उसके बाद ही श्री कुमार की पार्टी जदयू के विधायक इस्तीफा करें। श्री राय ने कहा कि इसी तरह भाजपा के सांसद भी इस्तीफा करने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इस्तीफा राज्यपाल के समक्ष हो जिससे कि कोई भी विधायक अपना इस्तीफा वापस न ले सकें। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा भंग करने की जहां तक बात की है वहां की योगी सरकार का अभी ‘छठी’ भी नहीं हुआ है इसलिए वहां की बात करना उचित नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति उत्तर प्रदेश के लोगों ने भरोसा कर विधानसभा चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत दिलाई है। उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा की सरकार बनाई है और मुख्यमंत्री श्री कुमार अभी उसी सरकार को मिले जनादेश को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं तो उनके लिए अपने राज्य के संदर्भ में ही बात करना बेहतर होगा। उल्लेखनीय है कि श्री कुमार ने कल यहां कहा था कि उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य की मांग पर बिहार में मध्यावधि चुनाव के लिए वह तैयार हैं लेकिन बिहार के साथ ही उत्तरप्रदेश में भी मध्यावधि चुनाव कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों को इस्तीफा देकर दोनों राज्यों की रिक्त लोकसभा सीट के लिए भी मध्यावधि चुनाव कराने का रास्ता तैयार करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: