मधुबनी : राजनगर में बिजली व्यवस्था चरमराई । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जून 2017

मधुबनी : राजनगर में बिजली व्यवस्था चरमराई ।

power-fail-in-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह),  राजनगर में बिजली व्यवस्था चरमराई । लगातार तीन दिन से शहर से बिजली गायब । बताते  चले कि चिलचिलाती धूप के कारण गर्मी और लूह चरम पर है । गर्मी के चलते आम जन जीवन अस्त - व्यस्त है । इसपर बिजली का नहीँ रहना , राजनगर वासियों के लिये जले पे नमक छिड़कने जैसा है । लगातार तीन दिन से सुबह साढ़े सात बजे बिजली चली जाती है ,और रात सात आठ बजे तक बिजली गायब रहती है । रात में बिजली कभी आती भी है तो पल पल आँख मिचौली करती रहती है । कभी बिजली आती है , पाँच दस मिनट के बाद फ़िर गायब । पूरे दिन यहाँ के निवासियों को पेड़ के नीचे दिन काटना पड़ता है । सबसे दिक्कत तो ऊन बुजुर्गों को होता है जो ब्लड प्रेशर या दम्मा का शिकार है । जब इस बावत जूनियर इंजीनियर राजनगर से बात की तो उन्होने कहा की , कूछ दिनो से नरकटिया बजार में बिजली तार की बदली हो रही है । इसलिए दिन में बिजली काट दी जाती है । फ़िर काम समाप्त होते ही शाम को बिजली सफ्लाई शुरू हो जाती है । यह पूछे जाने पर कि ये दिक्कत कब तक रहेगा , तो उन्होने बताया कि, अभी चार - पाँच दिन और काम चलेगा , फ़िर बिजली सफ्लाई  पहले जैसा हो जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: