मोदी सरकार के खिलाफ शीघ्र होगा आंदोलन : शरद यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 जून 2017

मोदी सरकार के खिलाफ शीघ्र होगा आंदोलन : शरद यादव

protest-against-modi-will-start-sharad-yadav
सहरसा 22 जून, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के विरुद्ध शीघ्र ही आंदोलन चलाया जायेगा। श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से किये गये वादे पूरे नहीं किये हैं। देश में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ की गयी वादाखिलाफी को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। सांसद ने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली केंद्र सरकार किसानों के साथ ही भेदभाव कर रही है। किसानों को फसल का उचित मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे देश में बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर देश की सत्ता हासिल करने वाली मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में प्रति वर्ष दो करोड़ युवा बेरोजगार हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जदयू का निर्णय सही है और पार्टी का महागठबंधन के साथ कोई मतभेद भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सहरसा शहरी क्षेत्र में जल निकासी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और विधायक दिनेश यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: