प्रश्न पूछना यदि किसी का अधिकार, तो उत्तर देना या नहीं देना दूसरे का : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जून 2017

प्रश्न पूछना यदि किसी का अधिकार, तो उत्तर देना या नहीं देना दूसरे का : लालू

question-and-answer-both-have-right-owner-lalu-yadav
पटना 16 जून, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देने के मुद्दे पर जारी बहस के बीच आज स्पष्ट किया कि जिस तरह प्रश्न पूछने का किसी को अधिकार है, उसी तरह सवाल का जवाब देना या नहीं देना दूसरे का अधिकार है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रश्न पूछना किसी का अधिकार है। ठीक उसी तरह ‘उत्तर’ देना या नहीं देना किसी दूसरे का।” एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू मीडिया की वजह से नहीं, मीडिया लालू की वजह से है। उन्हें (मीडिया) मेरा शुक्रगुज़ार होना चाहिए जो बेरोज़गारी के दौर में उन्हें रोज़ी-रोटी दे रखी है। इससे पूर्व सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने दिल की बात श्रृंखला के तहत लिखे पोस्ट में मीडिया को अपने पिता के खिलाफ दुष्प्रचार से बाज आने की नसीहत देते हुए कहा था कि लालू परिवार के कारण ही मीडिया का रोजगार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: