राजनाथ की दार्जिलिंग में शांति बहाली की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

राजनाथ की दार्जिलिंग में शांति बहाली की अपील

rajnath-appeals-for-peace-in-darjeeling
नयी दिल्ली 18 जून, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग और इसके आसपास रहने वाले लोगों से शांति बहाल करने की आज अपील की। श्री सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज एक बार फिर बात की। उन्होंने दार्जिलिंग के लोगों से शांति बनाये रखने और किसी प्रकार की हिंसा का सहारा नहीं लेने की अपील की और कहा कि सभी दलों और पक्षों को मैत्रीपूर्ण माहौल में बातचीत के जरिये मतभेदों और गलतफहमी को दूर करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिंसा से किसी भी समस्या का हल ढूंढ़ने में कभी मदद नहीं मिली। हर मुद्दे को आपसी बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। श्री सिंह ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह सुश्री बनर्जी से फोन पर बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कल भी बात की थी। सूत्रों ने बताया कि सुश्री बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री को दार्जिलिंग की तात्कालिक स्थिति से अवगत कराया। इस बीच राज्य सरकार ने दार्जिलिंग में स्थिति नियंत्रण करने के लिए और अधिक अर्द्धसैनिक बलों की मांग की है। इस बीच पृथक गोरखा लैंड के समर्थकों ने आज जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि पृथक गोरखालैंड आंदोलन को कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से गैर-कानूनी करार दिये जाने के बावजूद हिंसक घटनाएं थम नहीं रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: