रौशनी दर्शन वार्षिकोत्सव एवं श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

रौशनी दर्शन वार्षिकोत्सव एवं श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह

ramesh-goyal-awarded
3 जून 2017 को कांस्टीटयूशन क्लब, रफी मार्ग दिल्ली में आयोजित 17 वें रौशनी दर्शन वार्षिकोत्सव एवं श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्य के लिए पर्यावरणविद् व जल स्टार रमेश गोयल को सम्मानित किया गया। सांसद राज्यसभा श्री आर के सिन्हा मुख्य अतिथि तथा डा0 प्रीति अग्रवाल, महापौर उत्तरी दिल्ली नगर निगम विशिष्ट अतिथि थे। विभिन्न विधाओं में सामाजिक कार्य करने वाले लगभग 30 लोगों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल गत 9 वर्षों से पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए समर्पित भाव से देश भर में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। 2015-16 में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण रहे श्री गोयल द्वारा 2007 में स्थापित ’पर्यावरण प्रेरणा’ की हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उ0 प्र0 सहित अनेक प्रान्तों में शाखाएं कार्यरत हैं और वे स्वयं इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी ‘‘बिन पानी सब सून पुस्तक’’ के अलावा जल चालीसा, जिसकी 40 हजार प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं, जल संरक्षण का पूर्ण सन्देश है। तीन लाख से अधिक बंट चुकी विज्ञप्तियां तथा 1000 से अधिक प्रेरक बैनर ने उन्हें राष्ट्रव्यापी मान्यता प्रदान की है। इससे पूर्व वे हरियाणा जल स्टार अवार्ड, डायमंड आफ इंडिया अवार्ड, सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड, जेम आफ इंडिया अवार्ड सहित अनेक बार सम्मानित किए जा चुके हैं। 19-21 मई को गुरुग्राम में मीट रमेश गोयल कार्यक्रम के शुभारम्भ से वहां इस वर्ष लाखों लीटर वर्षाजल हारवैस्टिंग होगा। पूरे हरियाणा के लिए वे ऐसा प्रयास कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: