सैमसंग करेगी नोएडा में 4,915 करोड़ रुपये का निवेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2017

सैमसंग करेगी नोएडा में 4,915 करोड़ रुपये का निवेश

samsung-will-invest-4915-crores-in-noida
नयी दिल्ली 07 जून, उपभोक्ता इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने दिल्ली एनसीआर के नोएडा स्थित स्मार्टफोन, रेफ्रिजेरेटर और फ्लैट पैनल टेलीविजन निर्माण संयंत्र में क्षमता विस्तार पर 4,915 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की मौजूदगी में सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच सी होंग ने क्षमता विस्तार के लिए भूमि पूजन के बाद यह घोषणा की। श्री हाेंग ने कहा कि सैमसंग ने मेक इन इंडिया और मेक फाॅर इंडिया प्रतिबद्धता के तहत यह निवेश करने की योजना बनायी है। नोएडा स्थित संयंत्र में ही नयी इकाई लगायी जायेगी और यह वर्ष 1996 में बनाया गया संयंत्र है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सैमसंग के इस निवेश को मेगा नीति के तहत अनुमोदित किया था। नोएडा स्थित यह संयंत्र देश में पहला इलेक्ट्राॅनिक्स विनिर्माण संयंत्र है। इसमें वर्ष 1997 में टेलीविजन का निर्माण शुरू हुआ और वर्ष 2005 में मोबाइल फोन निर्माण इकाई लगायी गयी थी। कंपनी के इस नये निवेश से हजारों लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में भारतीय बाजार में प्रवेश के साथ ही उनकी कंपनी ने नवाचार, विनिर्माण और उपभोक्ता विपणन के क्षेत्र में नया बेंचमार्क बनाने के साथ ही स्वयं को एक राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के भारत में नोएडा और तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में संयंत्र हैं। इसके साथ ही पांच शोध एवं विकास केन्द्र और एक डिजाइन सेंटर है। कुल मिलाकर 70 हजार लोग सैमसंग में काम कर रहे हैं और 1.5 लाख खुदरा वितरक जुड़े हुये हैं। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद निर्णय लेने की क्षमता में भारी बदलाव हुआ है। उत्तर प्रदेश में अधिकाधिक निवेश और रोजगार के लिए केन्द्र और राज्य सरकार राम लक्ष्मण की तरह काम करेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार अगले कुछ वर्षाें में देश में एक लाख करोड़ डॉलर अर्थात 60 लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है और इसके लिए देश में भरपूर क्षमता है। उन्होंने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यहां निवेश करना निवेशक और सरकार दोनों के लिए बेहतर है। भारत कुशल कामगार प्रदान करने में अव्वल है और किसी भी कंपनी के विकास के लिए कुशल कामगार की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को भारत के सिंगापुर के रूप में विकसित करने की इच्छा जताते हुये कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने पर इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ था लेकिन पिछले तीन वर्षाें में यह बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश में 72 इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण संयंत्र लगे हैं जिसमें से 32 नोएडा में है इसलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा को इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: